Home Latest Milkipur by-election: मिल्कीपुर सीट पर BJP और SP में कड़ा संघर्ष, एक बजे तक 44.4% मतदान

Milkipur by-election: मिल्कीपुर सीट पर BJP और SP में कड़ा संघर्ष, एक बजे तक 44.4% मतदान

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Milkipur by-election

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा और सपा मजबूती से लड़ रहे हैं. भाजपा जहां लोगों से घरों से निकलकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रही है, वहीं SP प्रशासन पर डराने-धमकाने का आरोप लगा रही है.

Ayodhya: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा और सपा मजबूती से लड़ रहे हैं.भाजपा जहां लोगों से घरों से निकलकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रही है, वहीं सपा प्रशासन पर डराने-धमकाने का आरोप लगा रही है. मिल्कीपुर सीट पर एक बजे तक 44.4 फीसदी मतदान हुआ.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनके वोटरों को बूथों तक जाने से रोक रहा है. आरोप लगाया कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में पुलिस अधिकारी मतदाताओं का आईकार्ड चेक कर उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं. उधर, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय का कहना है कि भाजपा सरकार जानती है कि वह चुनाव हार चुकी है. इसलिए चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए वह लोगों को वोट डालने नहीं दे रही है. वोटरों को धमका रही है और कुछ पोलिंग बूथों से हमारे पोलिंग एजेंटों को भगा रही है. यह सब लोकतंत्र के खिलाफ है.

बुर्का उतारकर पहचान करने का आरोप

उन्होंने कहा कि बूथ नंबर 2 पर पोलिंग कर्मचारी मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उतरवाकर उनके पहचान पत्र से उनकी पहचान कर रहा है. इसके जरिए प्रशासन दबाव बना रहा है कि मतदाता डर जाए और वोट न डाले. अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर दोपहर 1:00 बजे तक 44.4 फीसदी मतदान हुआ. उधर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है. यह पूरी तरह गलत है.

कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर भ्रामक है. उधर, मिल्कीपुर उपचुनाव में सुबह 11:00 बजे तक 29.8 प्रतिशत मतदान हुआ. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि सभी जगह पर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान हो रहा है.

कहा कि निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक भी निगरानी कर रहे हैं. उपचुनाव के लिए 414 बूथों पर मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक समेत छह-सात पुलिसकर्मियों की टीम मुस्तैद है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में 1 बजे तक 33.31 % मतदान, कई बूथों पर लंबी-लंबी कतारें, बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00