अल्जीरिया भारत के साथ रक्षा और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करेगा. इसी संबंधों को धार देने के लिए अल्जीरिया के पीपुल्स नेशनल आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सईद चानेगृह 6 से 12 फरवरी तक भारत की यात्रा करेंगे.
NEW DELHI: अल्जीरिया भारत के साथ रक्षा और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करेगा.इसी संबंधों को धार देने के लिए अल्जीरिया के पीपुल्स नेशनल आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सईद चानेगृह 6 से 12 फरवरी तक भारत की यात्रा करेंगे. वह बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 के उद्घाटन में भाग लेंगे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत करेंगे.
मंत्री प्रतिनिधि ‘ब्रिज -अंतर्राष्ट्रीय रक्षा और वैश्विक जुड़ाव के माध्यम से लचीलेपन का निर्माण’ विषय पर रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें रणनीतिक साझेदारी को लेकर बातचीत होगी. वह एयरो इंडिया से इतर अपने समकक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें भी करेंगे. नई दिल्ली में जनरल राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. वह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से भी मिलेंगे.
कई सैन्य संस्थानों का भी दौरा करेंगे जनरल चनेगृह
जनरल चनेगृह कई सैन्य संस्थानों का भी दौरा करेंगे, जिनमें रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी का रक्षा छवि प्रसंस्करण और विश्लेषण केंद्र, खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और प्रमुख नौसेना विमानन प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आईएनएस हंसा शामिल हैं. वह ब्रह्मोस एयरोस्पेस, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, एलएंडटी डिफेंस और भारत फोर्ज सहित रक्षा और एयरोस्पेस सार्वजनिक और निजी प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे. जनरल चनेग्रिहा की यात्रा भारत और अल्जीरिया की सेनाओं के बीच निरंतर सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगी. यह दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच मजबूत बंधन और ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगा और आपसी हित के मामलों पर उनके सहयोग को बढ़ाएगा.
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी को लेकर किया बड़ा एलान, नेतन्याहू संग की मुलाकात; कई मुद्दों पर हुई चर्चा