Valentine Week 2025 : फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है, क्योंकि इस दिन 7 से 14 फरवरी तक कई प्यार भरे डेज सेलिब्रेट किए जाते हैं.
Valentine Week 2025 : प्यार का पर्व यानी वैलेंटाइन वीक आने वाला है. फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. दुनियाभर में हर साल फरवरी माह में एक पूरा हफ्ता प्रेमियों के नाम किया जाता है. इस सप्ताह को वैलेंटाइन वीक कहते हैं. प्रेमी जोड़े हों या फिर न्यूली मैरिड कपल, ज्यादातर लोग इस सप्ताह को कई तरह से सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को होती है जो 13 फरवरी को समाप्त होती है और फिर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस बीच रोज डे से लेकर प्रपोज और प्रॉमिस डे समेत तमाम दिनों को सेलिब्रेट किया जाता है, जो कपल को एक दूसरे के और करीब लाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? वहीं, वैलेंटाइन सप्ताह का हर दिन क्यों खास है? आइए जानते हैं कब और कैसे वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई.
वैलेंटाइन डे की शुरुआत
वैलेंटाइन डे की शुरुआत संत वैलेंटाइन के सम्मान में हुई थी, जिन्होंने प्यार और शादी के लिए संघर्ष किया था. वैलेंटाइन डे को 6 दिन पहले से मनाया जाता है, ताकि वैलेंटाइन डे पर प्यार परवान चढ़ें. वैलेंटाइन डे से पहले 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इस पूरे हफ्ते में अलग-अलग दिनों का विशेष महत्व होता है, जो प्रेम को अलग-अलग तरीकों से व्यक्त करने का अवसर देते हैं. ऐसे में आइए आज हम जानतें हैं क्या है इन दिनों का महत्व.
रोज डे (7 फरवरी)
7 फरवरी को रोज डे मनाते हैं. इस दिन से वेलेंटाइन वीक की ऑफिशियल शुरुआत होती है. इस दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए प्रेमी एक-दूसरे को गुलाब देते हैं. इसमें लाल गुलाब प्रेम, पीला गुलाब मित्रता, सफेद गुलाब शांति और गुलाबी गुलाब आभार को दर्शाता है.
प्रपोज डे (8 फरवरी)
वेलेंटाइन वीक के अगले दिन ही प्रपोज डे सेलिब्रेट या जाता है. नाम से क्लियर है कि इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. कई लोग तो इस दिन का खास इंतजार करते हैं और अपने क्रश के सामने अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं.
चॉकलेट डे (9 फरवरी)
प्यार में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे मनाया जाता है. चॉकलेट को उत्साह और स्नेह का प्रतीक माना जाता है. जब आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया जाए तो फिर अपने नए रिश्ते में हमेशा प्यारा बनाए रखने के लिए कुछ मीठा खिलाकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं. आप अपने साथी को चॉकलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं.
टेडी डे (10 फरवरी)
वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस मौके पर पार्टनर अपने क्रश को टेडी बियर या कोई सॉफ्ट टॉय गिफ्ट करते हैं. यह दिन अपने पार्टनर के चेहरे पर खुशी लाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन खासकर लड़कियों को बहुत पसंद आता है.
प्रॉमिस डे (11 फरवरी)
इस दिन आप अपने नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए एक-दूसरे से ये वादा कर सकते हैं कि आप हमेशा एक-दूसरे के साथ ईमानदारी और सच्चाई के साथ रहेंगे. लव वीक के पांचवे दिन प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है.
हग डे (12 फरवरी)
प्यार जाहिर करने के लिए स्पर्श सबसे जरूरी है. इससे प्यार बढ़ता है. एक-दूसरे के करीब होने का अहसास होता है. जादू की झप्पी कई समस्याओं को दूर कर सकती है. ऐसा माना जाता है कि गले लगने से शरीर में एक हार्मोन रिलीज होता है जो स्ट्रेस और एंग्जायटी कम करने में मदद करता है.
किस डे (13 फरवरी)
किस करने के कई तरीके हैं. आप गाल, माथे, हाथ, गर्दन और होठों पर किस कर सकते हैं. वेलेंटाइन वीक के 7वें दिन किस डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर के हाथों और माथे पर किस करके प्यार का इजहार करते हैं. किस को केयर, प्यार और इमोशनल कनेक्शन के रूप में देखा जाता है.
वैलेंटाइन डे (14 फरवरी)
पूरे सप्ताह इन तमाम डेज को सेलिब्रेट करने के बाद आता है वैलेंटाइन डे. इस दिन को सभी अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. आप अपने लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. फिल्म देख सकते हैं, डिनर प्लान कर सकते हैं. कहीं शांत और एकांत जगह पर जाकर प्यार के दो पल बिता सकते हैं. कुछ सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. गिफ्ट्स एक्सचेंज कर सकते हैं. यहां बता दें कि वेलेंटाइन डे संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने रोम में तीसरी शताब्दी में सैनिकों के प्रेम और विवाह को लेकर आवाज उठाई थी.
यह भी पढ़ें: Saree Look For Tall Girls : लंबी लड़कियां कुछ इस तरह कैरी करें साड़ी, लड़कों की नहीं हटेगी नजर!