Ankita Lokhande Trendy Easy Hairstyles: आज हम आपके लिए एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से इंस्पायर कुछ ट्रेंडी हेयरस्टाइल ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
05 February, 2025
Ankita Lokhande Trendy Easy Hairstyles: किसी खास फंक्शन के लिए कपड़े डिसाइड करना जितना मुश्किल होता है उससे कहीं ज्यादा हेयरस्टाइल चुनना होता है. खासतौर से लड़कियां तब ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ क्या हेयरस्टाइल बनाएं, इसे लेकर काफी कन्फ्यूज होती हैं. अगर आप भी किसी खास पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए साड़ी, सूट या फिर लहंगा पहनने की तैयारी में हैं तो पहले ये खूबसूरत हेयरस्टाइल देख लें. आज आपके लिए एक्ट्रेस अंकिता लोखंड़े के कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक लाए हैं जिनसे आप हेयरस्टाइल आइडिया ले सकती हैं.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Ankita-Lokhande-Trendy-Easy-Hairstyles-1-1024x634.jpg)
पोनीटेल
ज्यादातर लड़कियां ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ अपने हेयरस्टाइल को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो अंकिता लोखंडे का ये लुक देखें. मैरून साड़ी में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने साड़ी के साथ हाई पोनीटेल बनाकर अपना लुक कम्पलीट किया.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Ankita-Lokhande-Trendy-Easy-Hairstyles-2-1024x634.jpg)
हाई बन
बेज कलर के अनारकली सूट में अंकिता लोखंडे का ट्रेडिशनल लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने सिंपल हाई बन हेयरस्टाइल के साथ अपना देसी लुक पूरा किया. आप भी एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः कॉलेज फेयरवेल में लगेंगी सबसे हसीन, जब पहनेंगी Sharvari Wagh जैसी डिजाइनर साड़ी; हर लुक पर फिदा हो जाएंगे जूनियर भी
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Ankita-Lokhande-Trendy-Easy-Hairstyles-3-1024x634.jpg)
चोटी
साड़ी के साथ ज्यादातर लड़कियां खुले बाल ही रखती हैं, लेकिन अगर आप साड़ी में क्लासी दिखना चाहती हैं तो हेयरस्टाइल पर जरूर काम करें. अंकिता लोखंडे ने सिंपल मैसी चोटी के साथ अपने इंडियन लुक को पूरा किया था.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Ankita-Lokhande-Trendy-Easy-Hairstyles-4-1024x634.jpg)
सॉफ्ट कर्ल
पर्पल कलर के सूट में अंकिता लोखंडे बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप भी किसी हल्के-फुल्के फंक्शन के लिए इस तरह तैयार हो सकती हैं. सॉफ्ट कर्ल आपके लुक में भी चार चांद लगा देंगे.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Ankita-Lokhande-Trendy-Easy-Hairstyles-5-1024x634.jpg)
लो बन
पार्टी लुक के लिए अंकिता लोखंडे ने अपनी साड़ी के साथ लो बन हेयरस्टाइल बनाई. सीक्वेंस साड़ी में एक्ट्रेस बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं. आप भी उनके इस लुक से आइडिया लेकर तैयार हो सकती हैं.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Ankita-Lokhande-Trendy-Easy-Hairstyles-6-1024x634.jpg)
साइड पार्टिशन
ब्लैक प्रिंटेड साड़ी में अंकिता लोखंडे का लुक देखने लायक था जिसे उन्होंने हॉल्टर ब्लाउज के साथ पेयर किया. स्टेटमेंट इयररिंग्स और साइड पार्टिड हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया.
![](http://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Ankita-Lokhande-Trendy-Easy-Hairstyles-7-1024x634.jpg)
स्लीक बन
अगर आप भी लहंगे के साथ कौन सी हेयरस्टाइल बनाएं, ये सोच रही हैं? तो अंकिता लोखंडे का ये लुक देखें. उन्होंने स्लीक हेयर बन के साथ अपना लहंगा लुक पूरा किया. जूड़े में लाल गुलाब एक्ट्रेस की खूबसूरती को और बढ़ा रहे थे.
यह भी पढ़ेंः प्रिंटेड साड़ी पहनकर लगेंगी अप्सरा, सस्ते प्राइज में पाएं महंगा डिजाइनर लुक और छा जाएं महफिल में