Delhi Weather Update : दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच कैसा रहेगा आज का मौसम? बारिश के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं देखी गई है.
Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में मौसम के मिजाज को कोई समझ नहीं पा रहा है. कभी मौसम में गरमाहट महसूस की जा रही है तो कभी बारिश की वजह से ठंडक महसूस की जा रही है. बीते 2 हफ्ते से राजधानी का मौसम शुष्क बना हुआ है. लेकिन मंगलवार को कई हिस्सों में हुई बूंदाबांदी के बाद तापमान कम होने की आसार थे, लेकिन बारिश के बाद भी दिल्ली के तापमान में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई. शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों ही सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है.
वोटिंग के दौरान मौसम का हाल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार, 5 फरवरी यानी आज वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर अधिकारी पहुंच रहे हैं और सारी तैयारियां की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो इस बीच राजधानी में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा वैसे-वैसे कोहरे में कमी आएगी और मौसम साफ होने लगेगा. वोटिंग के दौरान आज मौसम लोगों को परेशान नहीं करेगा. आज राजधानी में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. बादलों की आवाजाही में धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी आसमान साफ बना रहेगा. इस बीच धूप खिली रहेगी और ठंड से राहत मिलेगी. दिन में तेज धूप की वजह से गर्मी का एहसास हो सकता है. लेकिन शाम होते ही फिर ठंडी हवाएं लोगों को परेशान करेगी. गुरुग्राम और फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान 11 और 12 डिग्री रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 21 और 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. नोएडा और गाजियाबाद में आज मौसम विभाग ने घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में गाजियाबाद और नोएडा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 24 और 25 डिग्री रह सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक बार फिर बढ़ी ठिठुरन, कई इलाकों में बरसे बादल; IMD ने जारी किया अलर्ट