28 February 2024
भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में शामिल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां तेज़ी से हो रही हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे 28 साल के हैं। अनंत और राधिका मर्चेंट
की प्री वेडिंग सेरेमनी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। राधिका मशहूर बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं।
प्री-वेडिंग पार्टी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की प्री-वेडिंग पार्टी 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर शहर में होगी। पार्टी में देश और विदेश की कई मशहूर हस्तियां अपनी हाज़िरी लगाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 दिनों तक चलने वाली इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में हर दिन 4 बार व्यंजन परोसे जाएंगे। मेहमानों के लिए लगभग 2 हज़ार डिशेज तैयार की जा रही हैं। खास बात ये होगी कि पार्टी में किसी भी डिश को रिपीट नहीं किया जाएगा।
खास होगी पार्टी की थीम
अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी के दौरान पहले दिन ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ थीम होगी। इसका ड्रेस कोड होगा ‘एलिगेंट कॉकटेल’। दूसरे दिन की थीम होगी ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’। इसमें ‘जंगल फीवर’ नाम से ड्रेस कोड रखा गया है। इसके अलावा आखिरी दिन के लिए ‘कैजुअल चिक’ ड्रेस कोड रखा गया है। लास्ट में मेहमान पारंपरिक भारतीय आउटफिट में पार्टी का लुत्फ उठाएंगे।
इंटरनेशनल मेहमानों की लिस्ट
सोशल मीडिया पर अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में आने वाले मेहमानों के बारे में खूब चर्चा हो रही है। खबर है कि ‘मेटा’ के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, ‘माइक्रोसॉफ्ट’ के संस्थापक बिल गेट्स, ‘मॉर्गन स्टेनली’ के सीईओ टेड पिक, ‘ब्लैकरॉक’ के सीईओ लैरी फिंक, ‘डिज्नी’ के सीईओ बॉब इगर, अंबानी परिवार के खास मेहमान हो सकते हैं।
बॉलीवुड और खेल जगत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान जैसे स्टार्स को बुलावा भेजा गया है। वहीं, खेल जगत से महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर भी गेस्ट लिस्ट में शामि हैं।