Aaradhya Bachchan : आराध्या बच्चन ने अपने बारे में सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रमक जानकारी के खिलाफ आवाज उठाई है. इसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल से जवाब मांगा है.
Aaradhya Bachchan : आराध्या बच्चन ने अपने बारे में सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रमक जानकारी के खिलाफ आवाज उठाई है, जिसे लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय ने गूगल से जवाब मांगा है. आराध्या बच्चन ने अनुरोध किया था कि उनके हेल्थ के बारे में जो भी भ्रामक बातें फैल रही हैं उसे तुरंत हटाया जाए. उनकी याचिका को देखते हुए उन सभी यूट्यूब चैनलों को सुने बिना फैसला लिया जाए, जो मामले पर जवाब देने में विफल रहे हैं.
जारी हुआ नोटिस
इस मामले को लेकर न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने आराध्या की अर्जी पर नोटिस जारी किया जिसमें प्रतिवादियों के मामले में उपस्थित न होने की वजह से एक तरफ की कार्यवाही करने की मांग की गई थी और उसके पक्ष में आदेश देने का अनुरोध किया गया था, नाबालिग और उसके पिता की ओर से दायर मामले की सुनवाई 17 मार्च को होनी है.
वकील ने दी जानकारी
आराध्या बच्चन के वकील ने कोर्ट को बताया कि कुछ अपलोडर्स अब तक पेश नहीं हुए हैं और उनका बचाव करने का अधिकार पहले ही समाप्त किया जा चुका है. इससे पहले भी आराध्या की ओर से नाबालिग होने की दलील देते हुए उनके बारे में गलत और भ्रामक जानकारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी. याचिका में स्टारकिड के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों के प्रसार पर सख्त कार्रवाई की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें: फिल्म ‘देवा’ का निकलता दिखा दम, लोगों को नहीं भा रहा है शाहिद का एक्शन; जानें इसकी कमाई