Delhi Election 2025: आयोग ने आरोप लगाया है कि दिल्ली चुनाव में ECI को बदनाम करने के लिए बार-बार जानबूझकर दबाव बनाने की रणनीति को अपनाया.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में 48 घंटों से कम का समय बचा है. इस बीच ECI यानी भारतीय चुनाव आयोग ने बड़ा बयान जारी किया है. चुनाव आयोग ने आरोप लगाया है कि दिल्ली चुनाव में ECI को बदनाम करने के लिए बार-बार जानबूझकर दबाव बनाने की रणनीति को अपनाया गया.
आयोग ने कार्रवाइयों का भी शेयर किया ब्योरा
दरअसल, विपक्षी दलों की ओर से लगातार आरोप लगाया जा रहा था कि ECI पक्षपात और उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है. ऐसे में इलेक्शन कमीशन ने अपने आधिकारिक X हैंडल से दो सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए हर आरोप का जवाब दिया. ECI ने लिखा कि तीन सदस्यीय आयोग ने सामूहिक रूप से दिल्ली चुनावों में आयोग को बदनाम करने के लिए बार-बार जानबूझकर दबाव बनाने की रणनीति पर ध्यान दिया.
आयोग ने साफ तौर पर कहा कि आयोग एक सदस्यीय निकाय है और संवैधानिक मर्यादा बनाने का फैसला लिया है. साथ ही कहा कि आयोग ने इस तरह के आरोपों को समझदारी से सहन करने और प्रभावित न होने का निर्णय लिया है. माना जा रहा है कि आयोग ने इशारों ही इशारों में AAP यानी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. अगले पोस्ट में ECI ने दिल्ली चुनाव में अब की गई कार्रवाइयों का ब्योरा भी शेयर किया है. ECI ने अपने पोस्ट में लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर 1.5 लाख से अधिक अधिकारियों ने कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें: 30 दिन के भीतर दूसरी बार राहुल का बिहार दौरा, क्या चुनाव को लेकर बना रहे हैं स्पेशल प्लान?
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाया सवाल
आयोग ने दावा किया कि यह कार्रवाई निष्पक्षता को दिखाती है. साथ ही कहा कि आयोग के अधिकारी कानूनी ढांचे, मजबूत प्रक्रियाओं और SOP के भीतर काम कर रहे हैं. बता दें कि चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद से AAP आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाती आ रही है. पार्टी का दावा है कि आयोग शिकायत पर कार्रवाई के बजाय AAP पर ही एक्शन ले रही है. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री आतिशी पर आचार संहिता के आरोप में केस दर्ज हुआ है.
कालकाजी विधानसभा में BJP के गुंडे गुंडागर्दी कर रहे थे। आतिशी जी ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की लेकिन दिल्ली पुलिस ने आतिशी जी के ऊपर ही FIR दर्ज कर ली।
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2025
अब अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष है तो उस पुलिस अधिकारी को एक घंटे के अंदर सस्पेंड कर और उसके ख़िलाफ़ एक्शन लेकर दिखाए।… pic.twitter.com/wD5ykkch1V
इसी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी ज्यादा बढ़-चढ़कर BJP को दिल्ली में चुनाव लड़वा रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि कालकाजी विधानसभा में BJP के गुंडे गुंडागर्दी कर रहे थे. आतिशी ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आतिशी के ऊपर ही FIR दर्ज कर ली. अब अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष है, तो पुलिस अधिकारी को एक घंटे के अंदर सस्पेंड कर एक्शन लें. बता दें कि इन मामलों पर अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को चुनाव आयोग जाकर अधिकारियों से मिलेंगे.
आज दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी ज़्यादा बढ़-चढ़कर BJP को दिल्ली में चुनाव लड़वा रहे हैं‼️@AtishiAAP pic.twitter.com/OBDJSIkydN
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2025
यह भी पढ़ें: बिहार में लिट्टी-चोखा ने बढ़ाई सियासी गर्मी! जीतन मांझी की पार्टी में क्यों हो रही चिराग की चर्चा?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram