PM Modi In Maha Kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी को जाने वाले हैं. इस बीच उनका 1 घंटे का महाकुंभ नगर में कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है.
PM Modi In Maha Kumbh : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बुधवार यानी 5 फरवरी, 2025 को प्रयागराज महाकुंभ का दौरा फाइनल हो गया है. पीएम मोदी सुबह 11 बजे से 11.30 तक पवित्र संगम में स्नान करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री के दौरे का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है. महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद से ही पीएम के दौरे को लेकर सस्पेंस बरकरार था.
13 जनवरी से कुंभ जारी
महाकुंभ महापर्व 2025 का आयोजन 13 जनवरी से जारी है. ऐसे में अमृत स्नान के दिन देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए आए, लेकिन पीएम मोदी ने 5 फरवरी का ही दिन क्यों चुना? आपको बता दें कि इस दिन के महत्व को आप जानेंगे तो प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता की सराहना किए बिना नहीं रह पाएंगे. दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार 5 फरवरी माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है, जिसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन तप, ध्यान और साधना करना बेहद फलदायी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन तप, ध्यान और स्नान करने वाले की सभी इच्छा पूरी होती है. इसके अलावा इस दिन को भीष्माष्टमी के रूप में भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, महाभारत के दौरान भीष्म पितामह को बाणों की शय्या पर लेटे हुए सूर्य के उत्तरायण होने और शुक्ल पक्ष की प्रतीक्षा थी.
क्या है पीएम का पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल आस्था के महापर्व महाकुंभ जाएंगे. उनकी सुरक्षा को लेकर दौरे से पहले उनके प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया है. प्रोटोकाल के मुताबिक अब पीएम मोदी महाकुंभ में एक ही घंटा रहेंगे. पहले से तय कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बता दें, पीएम मोदी 5 फरवरी को सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह 10 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे और 10.45 पर पीएम मोदी अरेल घाट आएंगे. इतना ही नहीं, 10 बजकर 50 मिनट पर प्रधानमंत्री अरल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे. उनके साथ भूटान के नरेश भी मौजूद रहेंगे. वहीं 11 बजे से 11.30 तक पीएम मोदी महाकुंभ में रहेंगे. पीएम मोदी गंगा स्नान करने के लिए निषादराज फ्रूट से संगम पहुंचेंगे. संगम पूजन, आरती और स्नान के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे. पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जा सकते हैं. अंत में 12 बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज से वायुसेना के विमान से वापस दिल्ली लौट आएंगे.
कई दिग्गज लगा चुके हैं डुबकी
महाकुंभ में कई दिग्गज पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. इनके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनकी पूरी कैबिनेट और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. अगले हफ्ते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का भी संगम जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. दोनों को लेकर पार्टी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: चुनाव आयोग ने AAP के आरोपों पर किया पलटवार, कहा -हम तीन सदस्यीय संस्था हैं