Delhi News: आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए आरोप पर अब चुनाव आयोग ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तीन सदस्यीय निकाय है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों के बीच कि चुनाव आयोग ने पलटवार किया है.इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह तीन सदस्यीय निकाय है जिसने सामूहिक रूप से चुनाव प्राधिकरण को बदनाम करने के लिए “बार-बार जानबूझकर दबाव डालने की रणनीति” का उल्लेख किया है.
AAP ने क्या आरोप लगाए थे?
यहां बता दें कि AAP ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत निर्वाचन आयोग सिर्फ राजीव कुमार द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके बाद से ये पलटवार किया गया है. AAP संयोजक अरविंद कारजीवाल समेत AAP के शीर्ष नेताओं ने दावा किया है कि चुनाव आयोग BJP के ओर से हो रही चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघनों को नजरअंदाज कर रहा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि राजीव कुमार सेवानिवृत्ति के बाद का कार्यभार पाने के लिए BJP के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
चुनाव आयोग का पलटवार
इस मुद्दे पर बात करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि चुनाव आयोग एकल सदस्यीय निकाय है. सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में चुनाव आयोग ने कहा कि उसने संवैधानिक संयम बरतने, इस तरह के विस्फोटों को दूरदर्शिता के साथ, दृढ़ता से अवशोषित करने और इस तरह के आक्षेपों से प्रभावित न होने का निर्णय लिया है.
कब होने हैं चुनाव?
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने हैं ,जिसका परिणाम 8 फरवरी को आएगा. इसके लिए अब चुनाव प्रचार थम चुका है. इस दौरान प्रमुख पार्टियों ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
यह भी पढ़ें: Khichdi Scam: क्या है खिचड़ी घोटाला, जिसमें बॉम्बे HC ने दी शिवसेना-UBT नेता को जमानत ?