PM Narendra Modi US Visit: व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अगले सप्ताह अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है.
PM Narendra Modi US Visit: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद बड़ा सवाल था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात कब होगी. इस सवाल का जवाब मिल चुका है. दरअसल, व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अगले सप्ताह अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है. बता दें कि 27 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप और नरेन्द्र मोदी के बीच बातचीत हुई थी.
डोनाल्ड ट्रंप की चीन को घेरने की प्लानिंग
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. कुछ देर पहले ही अमेरिका से सेना का एक विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत की ओर रवाना हुआ है.
इसके बाद ही एलान किया गया कि डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया है. बता दें कि 27 जनवरी को दोनों नेताओं के बीच फोन पर बात हुई थी. इस दौरान उन्होंने इंडो-पैसिफिक क्वाड, माइग्रेशन, भारत की ओर से अमेरिका निर्मित सुरक्षा उपकरण खरीदने के साथ निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंधों के महत्व पर लंबी चर्चा की थी.
गौरतलब है चीन के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप बेहद कड़े फैसले ले रहे हैं. साथ ही चीन को घेरने के लिए अमेरिका अपने रणनीतिक साझेदार भारत के साथ संबंधों को बढ़ाने पर जोर दे रहा है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी कि वह भारत पर भी टैरिफ लगा सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इस पर अभी फैसला नहीं लिया है.
यह भी पढ़ें: 1 किलो TNT… रूस में यूक्रेन का Mossad जैसा एक्शन! Kill List में शामिल अधिकारी को किया ढेर
118 बिलियन डॉलर से अधिक का व्यापार
ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप और नरेन्द्र मोदी की मुलाकात अहम मानी जा रहा है. गौरतलब है कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 118 बिलियन डॉलर से अधिक का हो चुका है. इसमें भारत ने 32 बिलियन डॉलर का व्यापार सरप्लस (अधिशेष) दर्ज किया है.
इसी साल के अंत में QUAD देशों का शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में होने वाला है. डोनाल्ड ट्रंप और नरेन्द्र मोदी की दोस्ती भी किसी से छिपी नहीं है. दोनों नेताओं के अपनी दोस्ती के कारण भारत और अमेरिका कई वैश्विक मुद्दों पर एक साथ खड़े दिखे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 और 11 फरवरी को पेरिस में AI शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद अमेरिका का दौरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप-पुतिन की होगी मुलाकात! दो मुस्लिम देशों में रूसी अधिकारियों ने डाला डेरा, जल्द होगी घोषणा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram