Sharvari Wagh sarees For College Farewell: आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ का लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. ये साड़ियां कॉलेज फेयरवेल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.
04 February, 2025
Sharvari Wagh sarees For College Farewell: लड़कियां हर खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. शादी, मेहंदी यहां तक की कॉकटेल पार्टी में भी महिलाएं साड़ी पहनकर खूब इतराती हैं. वहीं, अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं और अपनी फेयरवेल पार्टी के लिए परफेक्ट साड़ी की तलाश में हैं तो एक बार एक्ट्रेस शरवरी वाघ के इस लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर डाल लें. शरवरी जैसी साड़ियां पहनकर आप पार्टी में सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश लगेंगी.
रेड ब्यूटी
लाल साड़ी में शरवरी वाघ की खूबसूरती और निखर रही है. उन्होंने मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को पेयर किया. आप भी अपनी फेयरवेल पार्टी या फिर किसी सहेली की शादी में इस तरह रेडी होंगी तो सबसे हसीन लगेंगी.
जरा हटके
शरवरी वाघ की ये पीच कलर की साड़ी उन्हें बिल्कुल फ्रेश लुक दे रही है. उन्होंने एक ग्लैमरस चोली स्टाइल सीक्वेंस ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को पेयर किया. खुले बाल, डायमंड स्टड्स और ग्लोसी मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.
न्यू लुक
अगर आप अपनी साड़ी को नया अंदाज देना चाहती हैं तो शरवरी वाघ के इस लुक पर एक नजर डालिए. उन्होंने साड़ी का पल्लू कुछ अलग अंदाज में कैरी किया. वैसे भी ये इन दिनों एक ट्रेंड बन चुका है. आप भी इस तरह से अपना साड़ी लुक कम्पलीट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः सिंपल से लेकर हैवी साड़ियों के लिए बेस्ट हैं ब्लाउज के ये नए डिजाइन, पहनेंगी तो पार्टी में बार बार होगी आपकी ही चर्चा
गुलाबो लुक
गुलाबी साड़ी के साथ शरवरी वाघ ने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया. पतले बॉर्डर वाली इस साड़ी में एक्ट्रेस बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप इस तरह की साड़ी किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं.
ब्लैक एंड व्हाइट
शरवरी वाघ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. उनका ये बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था. आप भी अपनी फेयरवेल पार्टी में इस तरह जाएंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही आकर रुक जाएगी.
ट्रेडिशनल लुक
अगर आपको साड़ी में बोल्ड या फिर ग्लैमरस लुक नहीं चाहिए तो ट्रेडिशनल अवतार के साथ भी लोगों का दिल जीत सकती हैं. शरवरी वाघ की तरह आप भी सिंपल बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी को अपनी फेयरवेल पार्टी के लिए चुन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः लगाने में बेहद आसान और देखने में खूबसूरत हैं ये 6 मेंहदी डिजाइन, बिना गहनों के आपके हाथ लगेंगे सबसे सुंदर