Odisha News : ओडिशा में हर साल की तरह इस बार भी खंडगिरी महोत्सव और खारवेला मेले का जश्न मनाया जाएगा. लेकिन सत्तारूढ़ BJP के विधायक ने चेतावनी दी है कि इस अवसर पर कोई भी अश्लील डांस नहीं किया जाएगा.
Odisha News : देश भर के विभिन्न हिस्सों से कार्यक्रम में अश्लील डांस को लेकर सवाल उठते रहते हैं और तमाम तरह के संगठन इसका विरोध भी करने के लिए आ जाते हैं. लोगों का मानना है कि जिस मुद्दे पर कार्यक्रम हो रहा है उससे संबंधित गतिविधियां होनी चाहिए. लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में अश्लील कार्यक्रम के वीडियो सामने आते रहते हैं. इसी बीच ओडिशा में सत्तारूढ़ पार्टी BJP के विधायक ने ‘जात्रा’ संगठन को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने भुवनेश्वर में आगामी खंडगिरी मेले में कोई अश्लील डांस किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
100 लोगों ने ली शपथ, नहीं होगा अश्लील डांस
बता दें कि हर साल ‘माघ सप्तमी’ के अवसर पर खंडगिरी पहाड़ियों पर वार्षिक खंडगिरी महोत्सव और खारवेला मेला शुरू आयोजित किया जाता है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में जात्रा ग्रुप अपना प्रदर्शन करता है. साथ ही बुधवार से शुरू होने वाले कार्यक्रम में 13 जात्रा ग्रुप प्रदर्शन करेंगे. इसी बीच सोमवार को एकमरा-भुवनेश्वर के BJP विधायक बाबू सिंह और महिलाओं समेत करीब 100 लोगों ने शहर में खंडगिरी पहाड़ियों पर देवी बारभुजा (माँ दुर्गा) शपथ ली कि वह मेले में जात्रा शो में होने वाले अश्लील डांस का जमकर विरोध करेंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो हम लोग अश्लील डांस करने वाले लोगों के खिलाफ लाठी का इस्तेमाल भी करेंगे.
खंडगिरी कुंभ मेला धूमधाम से मनाया जाएगा
विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम अपनी संस्कृति और ओडिया विरासत की रक्षा करने के लिए हर संभव संकल्पित है. खंडगिरी कुंभ मेला और खारवेल महोत्सव इस वर्ष काफी धूमधाम से सेलेब्रेट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मां बरभुजा की पूजा करके हमने संकल्प लिया है कि अपनी संस्कृति पर किसी भी प्रकार का धब्बा नहीं लगने देंगे. इसके लिए सार्वजनिक जगहों पर कोई भी अश्लील डांस नहीं करने दिया जाएगा. वहीं, BJP विधायक ने लोगों से अपील की है कि वह अश्लील डांस वाली जगहों से बिल्कुल दूर रहें. अगर कहीं ऐसा कोई डांस करते देखा जाएगा तो उनके खिलाफ लाठी का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि लाठी लेकर कार्यकर्ता खंडगिरी में डेरा डालेंगे और जात्रा समूहों पर कड़ी निगरानी रखेंगे.
यह भी पढ़ें- क्या महाराष्ट्र में ‘लड़की बहिन योजना’ पर लटकी तलवार? Dy CM एकनाथ शिंदे ने दिया हैरान करने वाला जवाब!