Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र में लड़की बहन योजना को नवंबर 2024 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले महायुति सरकार ने लागू की थी और इसका फायदा उसे विधानसभा चुनाव में भी हुआ.
Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और इसमें एक ‘मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना’ भी है जिसके माध्यम से 21 से 60 वर्षों की लड़की/महिलाओं के खाते में प्रत्येक महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं. यह योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव से पहले लागू कर दी थी और उसके बाद जब शिंदे की जगह देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने तो महाराष्ट्र में कयासबाजी शुरू हो गई थी कि इस योजना को खत्म किया जाएगा. इसी बीच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लड़की बहिन योजना बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी. यह योजना महिलाओं के कल्याण के लिए महायुति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.
लड़की बहिन योजना जारी रहेगी
महाराष्ट्र में लड़की बहन योजना को नवंबर 2024 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले महायुति सरकार ने लागू की थी और इसका फायदा उसे विधानसभा चुनाव में भी हुआ था. इस योजना के तहत राज्य की प्रत्येक महिला को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना है. वहीं, एकनाथ शिंदे ने सोमवार को ठाणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महायुति सरकार कभी भी लड़की बहन योजना को बंद नहीं करेगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार की जिम्मेदारी बढ़ गई है क्योंकि हमारी सरकार जनता ने एक और मौका दिया है.
रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा
इसके अलावा आवास और शहरी विकास विभाग का प्रभार संभाल रहे एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया कि रुकी हुई विकास परियोजनाएं समय पर पूरी की जाएंगी. साथ ही उन्होंने क्लस्टर विकास योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक अनूठी पहल है क्योंकि यह किसी दूसरी में भी यूज नहीं की गई. शिंदे ने कहा कि यह स्लम पुनर्वास प्राधिकरण योजना की कमियों को प्रभावी ढंग से काम किया जाएगा. इसी बीच शिंदे ने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार सिर्फ तस्वीरें नहीं दिखाती है और बड़ी-बड़ी घोषणाएं नहीं करती है बल्कि कार्रवाई करती है और परिणाम देती है.
यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Election: AAP ने BJP पर साधा निशाना, वोटरों से की अपील; देखें वीडियो