Latest Stylish Fancy Blouse Design: सिंपल साड़ियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप डिजाइनर ब्लाउज सिलवा सकती हैं. इसलिए आपके लिए आज ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइन का कलेक्शन लेकर आए हैं.
02 February, 2025
Latest Stylish Fancy Blouse Design: हर उम्र की महिलाओं को साड़ी पहनना पसंद है. कॉलेज गोइंग गर्ल से लेकर 60 साल की दादी भी हर बड़े फंक्शन में साड़ी पहनकर इतराती हैं. हालांकि, साड़ियों को स्टाइलिश लुक देना हो या फिर ट्रेडिशनल, इसके लिए लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज की जरूरत होती है. एक परफेक्ट फिटिंग और डिजाइनर ब्लाउज आपका पूरा साड़ी लुक बदल सकता है. यही वजह है कि आज आपके लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं.
वी बैक
वी बैक ब्लाउज साड़ी और लहंगे, दोनों के साथ अच्छे लगते हैं. आप इस तरह के ब्लाउज डोरी के साथ और उसके बिना भी सिलवा सकती हैं. दोनों ही डिजाइन पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लगते हैं.
क्रिस क्रॉस
ब्लाउज के बैक पर डोरी का क्रिस कॉस डिजाइन आपके साड़ी लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगा. आप भी अपनी कॉटन या सिल्क साड़ियों को इस तरह के ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.
डबल डोरी
अगर प्लेन साड़ी में हीरोइन जैसी बोल्ड दिखना चाहती हैं तो ब्लाउज सिलवाने से पहले एक नजर डबल डोरी डिजाइन पर भी डाल लें. इस तरह के ब्लाउज पहनकर आपका साड़ी लुक और शानदार बन जाएगा.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी Anarkali Suit पहनकर पाएं हीरोइन जैसा लुक, आपकी खूबसूरती से नहीं हटेगी लोगों की नजर
ब्लॉक डिजाइन
ब्लॉक डिजाइन भी इन दिनों लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है. खासतौर से यंग गर्ल्स इस तरह के ब्लाउज अपनी साड़ी या फिर लहंगे के साथ पहनना पसंद करती हैं. आप भी अपने दर्जी को ये तस्वीर दिखाकर अपने लिए ब्लाउज तैयार करवा सकती हैं.
हॉल्टर ब्लाउज
अगर साड़ी में और ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस दिखने के लिए आप इस तरह का हॉल्टर डिजाइन भी बनवा सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज शिफॉन और जॉर्जट साड़ी के साथ काफी अच्छे लगते हैं.
नॉटेड ब्लाउज
नॉटेड ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में हैं. अपनी कॉटन साड़ियों को हॉट लुक देने के लिए आपके पास भी एक नॉटेड ब्लाउज जरूर होना चाहिए. इस तरह के ब्लाउज मार्केट में भी आसानी से मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः ट्रेडिशनल लुक में सबसे खूबसूरत लगती हैं Keerthy Suresh, सादगी और स्टाइल दोनों को लेकर चलती हैं साथ