Home Latest जानें क्यों 4 फरवरी को मनाते हैं वर्ल्ड कैंसर डे, इस मौके पर पढ़ें इसका इतिहास और महत्व

जानें क्यों 4 फरवरी को मनाते हैं वर्ल्ड कैंसर डे, इस मौके पर पढ़ें इसका इतिहास और महत्व

by Live Times
0 comment
World Cancer Day 2025: हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. इस दिन के मनाने की बड़ी वजह कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस घातक बीमारी के खिलाफ एकजुट होना है.

World Cancer Day 2025: हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. इस दिन के मनाने की बड़ी वजह कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस घातक बीमारी के खिलाफ एकजुट होना है.

World Cancer Day 2025: हर साल 4 फरवरी को पूरी दुनिया में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. यह दिन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने, इसे लेकर जानकारी फैलाने और इस बीमारी से लड़ने के लिए वैश्विक स्तर पर की जा रही कोशिशों को मजबूत करने का एक खास मौका है. कैंसर आज दुनिया भर में अपने पैर पसार रहा है. ये मौत के बड़े कारणों में से एक है और इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए इस दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. वर्ल्ड कैंसर दिवस का उद्देश्य न केवल लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है, बल्कि इसके बचाव, उपचार और रोकथाम के लिए मिले-जुले प्रयासों को भी बढ़ावा देना है.

क्या है इसका इतिहास?

वर्ल्ड कैंसर डे की शुरुआत 4 फरवरी 2000 को हुई थी. इसकी स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) ने की थी, जो कैंसर के खिलाफ लड़ाई में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है. यहां बता दें कि UICC ने इस डे को मनाने का फैसला इसलिए किया था, ताकि दुनिया भर में कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़े और इस बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुटता दिखाई जा सके.
इस डे की स्थापना का मुख्य उद्देश्य कैंसर के बारे में गलत धारणाओं को दूर करना था. इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना और सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों को इस बीमारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना था. तब से लेकर आज तक, हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है और इस दिन कैंसर से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम, सेमिनार, वर्कशॉप और जागरूकता अभियान आयोजित किए जाते हैं.

वर्ल्ड कैंसर डे का महत्व

वर्ल्ड कैंसर डे को मनाना या इसका महत्व इसलिए जरूरी है क्योंकि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से दुनिया भर में लाखों लोग अपनी जान गवातें हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो कैंसर दुनिया भर में मौत के मुख्य कारणों में से एक है और हर साल लाखों लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाते हैं. साल दर साल कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसके पीछे लाइफस्टाइल में बदलाव, प्रदूषण, तंबाकू और शराब का सेवन, अनहेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी की कमी जैसी वजह इनकी जिम्मेदार हैं.

क्या है इस बार की थीम?

हर साल वर्ल्ड कैंसर डे एक नए और विशेष थीम के साथ मनाया जाता है. यह थीम कैंसर के खिलाफ लड़ाई में नए लक्ष्य और दिशा निर्धारित करती है. वहीं, साल 2025 में वर्ल्ड कैंसर डे की थीम “यूनाइटेड बाय यूनिक” है. इस थीम का मतलब है कि लोगों को यह समझाना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से नहीं जीता जा सकता है, बल्कि यह एक लड़ाई है जिसे लोगों के साथ मिलकर लड़ना और जड़ से उखाड़ फेंकना है.

युवाओं में कैंसर के बढ़ते मामले

अनहेल्दी लाइफस्टाइल– भागदौड़ भरी जिंदगी में आज कल के युवा फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड और जंक फूड्स पर पूरी तरह से निर्भर हैं. इनमें मौजूद हानिकारक तत्व आपके शरीर में बीमारियों को जन्म देते हैं और लड़ने की क्षमता को कमजोर करते हैं और कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं.

तंबाकू और शराब– सिगरेट, गुटखा और शराब पीने की वजह से युवाओं में तेजी से कैंसर बढ़ रहा है. ये आदतें फेफड़ों, मुंह, गले और लिवर कैंसर के प्रमुख कारण हैं.

फिजिकल इनएक्टिविटी– गलत खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की कमी की वजह से युवाओं में मोटापे की समस्या लगातार बढ़ रही है. मोटापा ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और कोलन कैंसर के खतरे को बढ़ाता है.

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: AAP ने BJP पर साधा निशाना, वोटरों से की अपील; देखें वीडियो

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00