Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गए हैं. ऐसे में चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है.
Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अब बस कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सोमवार के दिन चुनाव प्रचार भी थम चुका है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियों नें अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिया लगातार जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली वासियों से वोट की अपील की है और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला साधा है.
क्या है वीडियो में ?
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की मदद से अपने वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के जरिए AAP ने BJP पर भी हमला साधा है. आपको बता दें कि इसमें एक बार फिर दिल्ली में BJP के सीएम फेस को लेकर तंज कसा है. उन्होंने इस दौरान वीडियो में कुछ क्लिप्स रमेश बिधूड़ी के एड किए, जिसमें वह कुछ आपत्तिजनक बातें बोलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए उन्होंने BJP पर हमला साधते हुए वोटरों को लुभाने की कोशिश की है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि समझदार बनें, अपनी 25000 महीने की बचत बचाने के लिए झाड़ू का बटन दबाएं.
समझदार बनें, अपनी 25000 महीने की बचत बचाने के लिए झाड़ू का बटन दबाएं🧹💯 pic.twitter.com/9T4bzEGniz
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2025
केजरीवाल की भविष्यवाणी
कालकाजी सीट पर सीएम आतिशी के पक्ष में रोड शो करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अकविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे दिल्ली में मैं घूमा. जितना जबर्दस्त समर्थन मुझे मिल रहा है, मैं दिल्ली के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. कई लोग मुझसे कई बार पूछ चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल कितनी सीटें आ रही हैं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस बार हमें 55 सीट आ रही है, लेकिन मेरी मां-बहनें एक बार जोर का धक्का लगा दें तो 60 तक पहुंच सकती हैं.
जीत के कई वादें
पूर्व सीएम ने कहा कि मेरी सभी मां बहनों से हाथ जोड़कर अपील है कि यह चुनाव महिलाओं का चुनाव है. सभी महिलाएं वोट डालने जाएंगे. वे अपने घरों में अपने पुरुषों को समझाएं कि जैसे एक-एक महिला का वोट आम आदमी पार्टी को पड़ रही है, वैसे ही पुरुषों का भी वोट आम आदमी पार्टी को मिलनी चाहिए, ताकि 60 सीटें मिल सके. ये BJP वाले बड़ी उल्टी-सीधी बातें करते हैं कि तीन सीटें फंस गई. नई दिल्ली, कालकाजी और जंगपुरा सीटें आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक मार्जिन से जीतने जा रही है.
यह भी पढ़ें: सीएम पद या सैनी से नाराजगी? विज ने अपने ही पार्टी के खिलाफ उगला जहर; कठघरे में सरकार