Jammu-Kashmir Terrorist Attack: हमले में पूर्व सैनिक की मौत हो गई. उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. सुरक्षाबलों के जवान अभियान चला रहे हैं.
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दहशतगर्दों ने रिटायर्ड लांस नायक के परिवार पर हमला कर दिया है. हमले में पूर्व सैनिक की मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. हमले की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों के जवान अलर्ट हो गए. हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सुरक्षाबल के जवान उनकी तलाश में जुटे हुए हैं.
घटना कुलगाम के बेहीबाग इलाके में हुई
हमले में मंजूर अहमद, उनकी पत्नी और बेटी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मंजूर अहमद की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें जब श्रीनगर अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उनकी मौत हो गई. घटना कुलगाम के बेहीबाग इलाके में हुई है. मंजूर की पत्नी का नाम अमीना और बेटी का नाम सानिया (13) है.पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे को पेट में गोली लगी जबकि उनकी पत्नी और बेटी के पैर में गोली लगी.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ ने सैफुल्लाह कसूरी घाटी में फिर से तबाही मचाने की धमकी दी है. उसने कहा है कि साल 2026 तक कश्मीर को राजधानी बनाएंगे. इस बयान के बाद घाटी में ताजा हमला हुआ है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई. दरअसल, पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI यानि इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है. अब जानकारी सामने आ रही है कि भारत-पाकिस्तान सीमा LoC यानि वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास के जंगलों में आग लगाकर आतंकियों के घुसपैठ करने की साजिश सामने आई है.
यह भी पढ़ें: कांगो में M23 विद्रोही गुट का ‘तांडव’, 773 लोगों को मारा; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
30 जनवरी को दो आंतकी हुए थे ढेर
बता दें कि 30 जनवरी को सेना ने LoC के पास घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. इस दौरान एक अन्य आतंकी घायल हो गया था. घायल आतंकी उसके साथी उसे वापस पाकिस्तान ले गए. जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व DGP एसपी वेद का कहना है की पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका नई-नई साजिश रच रहे हैं ताकि एक बार फिर से घाटी को दहलाया जा सके.
इसके लिए अल-कायदा और लश्कर ए तैयबा के सरगना पाकिस्तान में बयान बाजी कर रहे हैं कि साल भर में वह घाटी के अंदर फिर से खून-खराबा करेंगे. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के खुद के हालात खराब है. फिर भी वह भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है. यह पाकिस्तान की जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर, बड़े कैडर्स भी घिरे; दोनों ओर से हुई हैवी फायरिंग
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram