Delhi Politics : AAP सरकार की तरफ से दिल्ली में कोई भी विकास कार्य नहीं करने को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जो उन्होंने वादे किए थे उन्हें वह बीते 10 सालों में भी पूरा नहीं कर पाए हैं.
Delhi Politics : दिल्ली विधानसभा में वोटिंग के अब दो दिन बचे हैं और आज (सोमवार) को इलेक्शन कैंपेन थम जाएगा. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि AAP ने दिल्ली को गंदी बस्ती में बदल दिया है और अब इसका दोष किसी दूसरी पार्टी पर मढ़ने में लग गई है. वहीं, राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर किरण चौधरी ने सोमवार को कहा कि AAP ने दिल्ली के लोगों का विश्वास खो दिया है.
चुनाव प्रचार में खो बैठे हैं होश
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नाम लिए बिना राज्यसभा के सदस्य किरण चौधरी कहा कि विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान जल आतंक, नरसंहार, दिल्ली में यमुना में जहर की आपूर्ति करना. इसके अलावा हिरोशिमा और नागासाकी पर बम गिराए गए बमों के बराबर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लग रहा है कि केजरीवाल चुनाव प्रचार के दौरान अपना होश खो बैठे हैं. BJP नेता ने कहा कि ऐसे बयान वह उस वक्त दे रहे हैं जब 10 साल बाद दिल्ली की सत्ता से उखड़ने वाले हैं.
कोई भी वादा नहीं किया पूरा
इसके अलावा AAP सरकार की तरफ से दिल्ली में कोई भी विकास कार्य नहीं करने को लेकर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जो उन्होंने वादे किए थे उन्हें वह बीते 10 सालों में भी पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि वर्तमान में दिल्ली की हालत बद से बदतर हो गई है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी की हालत आज किसी झुग्गी-झोपड़ी से कुछ कम नहीं है. इसके अलावा भले ही देश की राजधानी दिल्ली है और बाहर से लुटियंस की तरह दिखती हो. लेकिन जब हम इसके मोहल्ले और उनकी गलियों में घूमेंगे तो पाएंगे कि गंदी नालियों, ओवरफ्लो हो रहे कूड़े के ढेर और बदबूदार पानी से भरे हुए हैं.
केजरीवाल झुका लेंगे सिर
लोगों को दिल्ली की गलियों में देखना चाहिए कि क्या हालत है? वह लोग अपना शर्म से सिर झुका लेंगे. किरण चौधरी ने यमुना नदी में गंदगी और जहरीले वायरस होने का आरोप लगाते हुए पूछा कि यमुना को साफ करने के लिए आवंटित 6 हजार करोड़ रुपये कहां खर्च कर दिए गए? दिल्ली में कुल पारी की बर्बादी करीब 40-50 फीसदी होती है. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी? BJP ने बताया कि हरियाणा बिना किसी बाधा के नहरों का पानी उपलब्ध कराता है और उसमें प्रदूषण का कोई मतलब नहीं बनता है.
यह भी पढ़ें- प्यार झुकता नहींः UP के छोरे को दिल दे बैठी अमेरिकन फैशन डिजाइनर, 4 साल की मोहब्बत के बाद 7 फेरे