Donald Trump-Vladimir Putin Meeting: डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन बहुत जल्द मुलाकात कर सकते हैं. दोनों ने इस मुलाकात को लेकर खुशी जताई है.
Donald Trump-Vladimir Putin Meeting: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध भीषण होता जा रहा है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि अमेरिका राष्ट्रपति के डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बहुत जल्द मुलाकात कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने इस मुलाकात को लेकर खुशी जताई है. साथ ही कहा है कि वह जल्द से जल्द रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने की पहल भी करेंगे.
रूसी अधिकारियों ने देशों का किया दौरा
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दो रूसी सूत्रों ने यह जानकारी शेयर की है. सऊदी अरब और UAE यानि संयुक्त अरब अमीरात में यह मुलाकात हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह यूक्रेन में युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने की पहल करेंगे. साथ ही वह व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं.
दूसरी ओर व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को उनके चुनाव पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन और ऊर्जा पर चर्चा करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हैं. हालांकि, रूसी अधिकारियों ने डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन कॉल पर से बार-बार इन्कार किया है.
सूत्रों के मुताबिक यह बैठक इस साल के अंत में हो सकती है. बताया जा रहा है कि हाल के समय में कुछ वरिष्ठ रूसी अधिकारियों ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात दोनों का दौरा किया है. गौरतलब है कि सऊदी अरब और UAE के अमेरिका के साथ सैन्य संबंध काफी अच्छे हैं. ऐसे में इन दोनों देशों को चुना गया है.
यह भी पढ़ें: कांगो में M23 विद्रोही गुट का ‘तांडव’, 773 लोगों को मारा; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
यूक्रेनी राष्ट्रपति से भी दोनों देशों के संबंध अच्छे
सूत्रों के मुताबिक रूस के अधिकारी सुरक्षा संबंधों के कारण अभी इस मुलाकात पर और चर्चा करने वाले हैं. बता दें कि इस मामले में सऊदी अरब, UAE, रूस और व्हाइट हाउस ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इस बात का संकेत दिया था कि यूक्रेन और रूस समेत कई पक्षों के साथ बैठकें निर्धारित की गई हैं.
सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ भी नियमित संपर्क बनाए रखा है. इसके साथ ही दोनों देश ICJ यानि अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के सदस्य नहीं हैं. ऐसे में व्लादिमीर पुतिन इन देशों में आसानी से जा सकते हैं.
बता दें कि ICJ यानि अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने पिछले साल रूसी राष्ट्रपति के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इन सब मामलों को देखते हुए माना जा रहा है कि दोनों नेता सऊदी अरब या UAE में मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जिंदा या मुर्दा! मुमीन फिर नहीं लगा US सेना के हाथ, कौन है सोमालिया में ISIS का मायावी आका?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram