Deva Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों में उतर चुकी है. हालांकि, पहले दिन फिल्म से जितनी उम्मीद थी वो उतनी कमाई नहीं कर पाई.
Deva Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों में कुछ खास धमाल मचाते नहीं दिख रही है. ओपनिंग डे पर उम्मीद के अनुसार कमाई बिल्कुल नहीं हुई पर अब ऐसा लगता है कि ये फिल्म रफ्तार पकड़ लेगी. जहां फिल्म में पहले दिन सिर्फ 5.78 करोड़ की कमाई की थी, वहीं फिल्म के तीसरे दिन इसकी कमाई बढ़ी जरूर, लेकिन यह दहाई अंकों में कमाई करने में असफल रही है. ऐसे में आगे वीकडेज में इसे टिके रहने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी.
साफ दिख रहा है असर
रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है. ये फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म साल 2013 में आई मलयालम मूवी ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है. आम तौर पर शाहिद कपूर की फिल्में वर्ड-ऑफ-माउथ के भरोसे रहती हैं, लेकिन ‘देवा’ को यहां भी नुकसान हुआ है. फिल्म देखने वाले लोग मिली-जुली राय दे रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस डे 3 का कलेक्शन क्या रहे हाल?
फिल्म ‘देवा’ ने तीसरे दिन 7.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. एक दिन पहले इसने 6.40 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ओपनिंग डे पर 5.78 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था. इस तरह अपने पहले वीकेंड में ‘देवा’ ने सिर्फ 19.05 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है.
रविवार का बढ़िया कमाई से चूंकि
रविवार को इस फिल्म के पास दर्शकों को लुभाने का बढ़िया मौका था लेकिन फिल्म ‘देवा’ ये करे में नाकाम रही. सिनेमाघरों में इस वक्त इसके सामने सिर्फ ‘स्काई फोर्स’ है जो औसत कमाई ही कर पा रही है. रविवार का दिन टिकट खिड़की पर काफी ठंडा रहा है, क्योंकि ‘स्काई फोर्स’ ने भी महज 5.57 करोड़ कमाए हैं.
यह भी पढ़ें: अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ पर भारी पड़ी शाहिद की ‘देवा’, ओपनिंग डे पर इतनी ही कर पाई कमाई