कहते हैं प्यार अगर सच्चा हो तो वह एक न एक दिन मिल ही जाता है. प्रेम न सरहद देखता है और न ही अमीरी-गरीबी. दिखता है तो सिर्फ प्रेम ही प्रेम.
Kushinagar: कहते हैं प्यार अगर सच्चा हो तो वह एक न एक दिन मिल ही जाता है. प्रेम न सरहद देखता है और न ही अमीरी-गरीबी. दिखता है तो सिर्फ प्रेम ही प्रेम.यूपी के कुशीनगर जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है.यहां के एक लड़के को ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते अमेरिका की फैशन डिजाइनर से दोस्ती हो गई.फिर कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला. चार साल तक चली मोहब्बत के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया.
युवक के अमेरिका जाने में असमर्थता जताने के बाद फैशन डिजाइनर ने खुद ही भारत आने का फैसला लिया.इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से भारतीय युवक व अमेरिकी युवती शादी के बंधन में बंध गए. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी है. आसपास के गांवों की सैकड़ों महिलाएं अमेरिकी बहू को देखने के लिए लड़के के घर पहुंच रही है.
आनलाइन गेम के जरिए हुई किशन और थूई की दोस्ती
यह रोचक मामला कुशीनगर जिले के सुकरौली के पिडराघूरदास गांव का है. यहां का रहने वाला किशन आनलाइन गेम का शौकीन था. वहीं अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली थूई भी आनलाइन गेम खेलती थी. गेम खेलते-खेलते दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लेकर व्हाट्सअप पर चैटिंग शुरू की. इसके बाद वीडियो कालिंग पर बात होने लगी.दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला. यह सिलसिला 2020 से साल से चल रहा था.
कोविड काल खत्म होने के बाद 2021 में अमेरिकन युवती दिल्ली पहुंची और किशन से मुलाकात की. इस दौरान युवती के माता-पिता भी साथ थे. इसके बाद युवती अमेरिका लौट गई. दो साल बाद यानि 2023 में दीवाली के मौके पर युवती अपने दोस्त के साथ पुनः भारत आई और किशन के गांव रुककर यहां की रीति-रिवाजों को समझा,लेकिन वीजा न मिलने के कारण ज्यादा दिनों तक वह यहां नहीं रुक पाई. इस बीच दोनों के बीच वीडियो कालिंग के जरिए बातचीत होती रही.
जब दोनों परिवारों के बीच रजामंदी हो गई तो किशन और थूई की शादी का फैसला लिया गया. हाल ही में संपन्न शादी में लड़के के माता-पिता और रिश्तेदारों ने लड़की पक्ष की तरफ से भी कर्तव्यों का निर्वहन किया.गांव में चर्चा का विषय बनी इस शादी को देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः UP NEWS: यूपी में बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवाएं समाप्त, शासन के निर्णय से हड़कंप