Haryana News: BJP के वरिष्ठ नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं.
Haryana News: हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी के अंदर का अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ रहा है. हर रोज सीएम सैनी को किसी न किसी मुद्दे पर सियासी कठघरे में खड़े करने की कवायद करते नजर रहे हैं, जिस पर BJP भी कोई जवाब नहीं दे रही है. ऐसे में उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी के समर्थक आशीष तायल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं. आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं, वहीं, कार्यकर्ता चित्रा सरवारा BJP की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है..? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए है तो फिर प्रश्न उठता है BJP उम्मीदवार की मुखालवत किसने करवाई ?
आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फ़ेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं। आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं।
— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) February 3, 2025
ये रिश्ता क्या कहलाता… pic.twitter.com/xCqEl1znw8
कब खोला मोर्चा?
अनिल विज और सीएम सैनी के बीच अंतर्कलह पहली बार 30 जनवरी को नजर आया. उन्होंने नायब सिंह सैनी को लेकर कहा था कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन पर बैठ सकते हैं. उन्होंने आगे कहा था कि वह अब जनता दरबार के बाद ग्रेवियांस कमेटी की मीटिंग में नहीं जाएंगे. अंबाला के हक के लिए अनशन पर भी बैठ जाऊंगा. वहीं, अनिल विज ने 31 जनवरी को कहा था कि मुझे चुनाव हराने की कोशिश करने वालों के बारे में लिखकर दे चुका हूं, 100 दिन बीत गए हैं, कोई कार्रवाई नहीं हुई. सैनी जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से उड़न खटोले पर सवार हैं, नीचे उतरें तो जनता के दुख दर्द को देखें.
डिप्टी कमिश्नर को पद से हटाने पर भी बोले विज
हरियाणा सरकार ने अंबाला के डिप्टी कमिश्नर (DC) पार्थ गुप्ता को हटा दिया था. इस पर भी अनिल विज ने कहा कि यह आते-जाते रहते हैं, इससे कोई ताल्लुक नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं बोलता, मेरी क्या हैसियत है. मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. इस तरह से अनिल विज ने नायब सिंह सैनी के खिलाफ सीधे मोर्चा खोल रखा है.
सीएम बनने के सवाल पर क्या बोले अनिल विज?
मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि मैंने कभी चाहा नहीं, कभी कहा नहीं, कभी मांगा नहीं और न कभी कहूंगा. उन्होंने कहा कि 100 दिन हो चुके हैं. मैंने खुले मंच से कहा था कि अधिकारियों ने चुनाव में मेरे खिलाफ काम किया, लेकिन अब तक ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं सोनीपत के गोहाना में अनिल विज ने नायब सिंह सैनी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी को अब हवा से नीचे आकर मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक करनी चाहिए. मंत्रियों और विधायकों की समस्या का समाधान करना चाहिए. मैं कोई भी बयान आत्मा से देता हूं, आत्मा को कोई काट नहीं सकता है. जल्दी ही सरकार की कमियों को भी बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Shakeel Son Commit Suicide: शकील अहमद के बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस