Saree Look: अगर आपकी हाइट अच्छी है और अगर आप इसे फ्लॉन्ट नहीं करना चाहती हैं तो आपको साटन, जॉर्जट, सिफॉन जैसे फैब्रिक्स वाली साडि़यां ट्राई करनी चाहिए.
Saree Look: जिन लड़कियों की हाइट अच्छी होती है उनको साड़ी को ड्रिप करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान देते हुए इसे स्टाइल करना चाहिए. कई बार लड़कियां बिना सोचे समझे वार्डरोब से साड़ी निकाल के पहल लेती हैं पर आपको बता दें कि अगर आप ये सोच रही हैं कि कद लंबा होने की वजह से आप साड़ी को किसी भी तरह से पहन लें तो ये अच्छी ही लगें, ये सोच गलत है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि लंबी लड़कियों को साड़ी ड्रिप करते समय किन बातोंं का ध्यान रखना चाहिए.
साड़ी का चुनाव
लंबी हाइट वाली लड़कियां जब भी साड़ी का चुनाव करें तो ये ध्यान रखें कि हमेशा ऐसे रंगों का चुनाव करें जो आप पर अच्छी लगती हों. इसके अलावा आपको यह भी पता होना चाहिए कि पेस्टल या व्हाइट कलर एलिगेंट लुक और शांत वाइब्स देते हैं जबकि डार्क कलर्स थोड़े बोल्ड और लाउड. ऐसे में ओकेजन के हिसाब से सही साड़ी का चुनाव करें.
मटेरियल का चुनाव
अगर आप अपने हाइट को शो नहीं करना चाहती हैं, तो आपको ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें जो आपके कर्व्स में वॉल्यूम लाए. इसके अलावा आप कॉटन, जूट, रेशम और भारी जॉर्जेट चुन सकती हैं. जबकि शिफॉन या साटन जैसी साड़ियां का फैब्रिक चिपकने वाला होता है, जो आपके हाइट को फ्रलॉन्ट करता है. आपको बता दें कि आप पर बनारसी या कोटा साड़ी या भारी रेशमी साड़ियां काफी अच्छी लगेंगी.
प्रिंट का रखें ख्याल
लंबी लड़कियों पर लगभग सारे प्रिंट्स ही अच्छे लगते हैं. इसके अलावा बड़े प्रिंट्स भी लंबी हाइट वाली लड़कियों पर अच्छे लगते हैं और आप हैवी एंब्रॉयडरी और क्रिस्टल एम्बेलिश्ड साड़ी भी ओकेजन के हिसाब से ड्रिप कर सकती हैं.
सही ब्लाउज भी है जरूरी
लंबी लड़कियों पर मिडरिफ डिजाइन, शॉर्ट ब्लाउज, हॉल्टर नेक ब्लाउज, कैप स्लीव्स ब्लाउज, ऑफ शोल्डर ब्लाउज और स्लीवलेस ब्लाउज खूब जचते हैं. अगर आपका कंधा चौड़ा है तो स्वीटहार्ट नेक या बोट नेकलाइन आप पहन सकती हैं. आप चाहें तो प्लेन साड़ी के साथ हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं.
इस तरह से ड्रिप करें साड़ी
यह बात हमेशा ध्यान रखें कि आपकी प्लीट्स एकदम साफ और परफेक्ट होने चाहिए. हैवी लुक के लिए आपकी साड़ी के प्लीट्स छोटे और ज्यादा कर सकती हैं. इस के साथ ही पल्लू को आप फ्लोई रखें या प्लेट बनाएं.
यह भी पढ़ें: HoB की CEO करिश्मा मेहता ने फ्रीज करवाए अंडे, पोस्ट में लिखा- जनवरी का महीना बेहद खास