Patiyala Suit Look: पटियाला सूट हर मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं. ऐसे में आज हम लेटेस्ट डिजाइन के पंजाबी सूट्स का शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं.
Patiyala Suit Look: शादी हो या कोई त्योहार लड़कियां सबसे खूबसूरत और अलग दिखने के लिए अपने लुक पर खूब ध्यान देती हैं. जहां साड़ी और लहंगा कैरी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है तो लड़कियां सूट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं, जो कंफर्ट की वजह से स्टाइल के साथ समझौता नहीं करतीं तो आज आपके लिए खूबसूरत ट्रेंडी पटियाला सूट का कलेक्शन लेकर आए हैं. आप इन्हें हर खास मौके पर पहन सकती हैं.
लेयर्ड सूट
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/image-33-1024x576.png)
शहनाज गिल का यह ग्रीन लेयर्ड सूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इस सूट में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ऐसे सूट आप लोहड़ी पर पहन सकती हैं. ये काफी ट्रेडिशनल और आपके लुक को पंजाबी टच भी देगा.
नेट सूट
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/image-34-1024x576.png)
अगर आप अनमैरिड हैं या ऑफिस की लोहड़ी पार्टी या किसी फंक्शन में शामिल हो रही हैं, तो शहनाज गिल का पिंक सूट पहन सकती हैं. इस सूट में हल्की चिकनकारी डिजाइनिंग भी की गई है, जो सिंपल के साथ-साथ क्लासी लुक भी देगा.
ब्लू सूट
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/image-35-1024x576.png)
नीले रंग का यह सूट लोहड़ी की शाम के लिए पहन सकते हैं. फेयर लुकिंग गर्ल्स पर यह कलर काफी अट्रैक्टिव दिखेगा. ये लुक आपको ग्रेसफुल दिखाने में मदद करेगा.
हैवी वर्क सूट
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/image-36-1024x576.png)
शहनाज गिल ने हैवी वर्क का कुर्ता और पैंट पहना है, जिसको वो बला की खूबसूरत दिख रही हैं. गोल्डन हैवी वर्क वाले गले और स्लीव्स के साथ यह लुक बहुत ग्लैमरस लग रहा. इस तरह के कुर्ते आप भी स्टाइल कर शहनाज से कम नहीं लगेंगी. इस लुक के साथ आप कंट्रास्ट दुपट्टा भी पेयर कर सकती हैं.
सिंपल पंजाबी
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/image-37.png)
शॉर्ट कुर्ते के साथ सलवार वाले इस लुक में आप परफेक्ट पंजाबी मुटियार लगेंगी. कंट्रास्ट दुपट्टे साथ इस लुक में लॉन्ग ईयररिंग्स खूब जचेंगे.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Stylish Suit Looks: आलिया भट्ट की ये 8 सूट पहन, आप भी लगेंगी उनकी तरह खूबसूरत