Shakeel Ahmed Son Commit Suicide: कांग्रेस नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली है. सुसाइड की वजह अब तक सामने नहीं आई है.
Shakeel Ahmed Son Commit Suicide: बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे आयान जाहिद खान ने आत्महत्या कर ली है. सूत्रों की मानें तो बेटे ने कमरे में फांसी लगाकर जान दी है. सुसाइड की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. इस घटना के बाद से पूरा परिवार में दुख का माहौल बना हुआ है. आयान की उम्र 17-18 साल की बताई जा रही है.
सरकारी आवास में मिला शव
यहां बता दें कि पटना स्थित शकील अहमद खान के सरकारी आवास से शव बरामद किया है. रात में बेटा कमरे में अकेले सोया था. सुबह जब वह नहीं उठा, तो चेक किया गया. लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो उसका शव लटका हुआ था. आयान शकील अहमद खान का इकलौता बेटा था. दो बच्चों में अब बस एक बेटी बची है.
जांच में जुटी टीम
यहां बता दें कि सचिवालय थाना क्षेत्र में शकील अहमद खान का सरकारी आवास है. इस घटना के बाद से पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. FSL की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शकील अहमद खान की बात करें तो उनकी पहचान साफ और स्वच्छ छवि के नेता के रूप में रही है. वह मूल रूप से कटिहार जिले के कबर कोठी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से स्नातक तक पढ़ाई की. दिल्ली के जेएनयू से उन्होंने एमए, एमफिल और पीएचडी की डिग्री ली है. पढ़ाई खत्म करने के बाद वह साल 1999 में वे कांग्रेस में शामिल हुए और कई पदों का कार्यभार संभाला.
पहली बार कब विधायक बने थे सकील अहमद?
शकील अहमद पहली बार साल 2015 में कांग्रेस पार्टी से कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और जीत कर विधायक बने थे. दूसरी बार साल 2020 में भी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मौका दिया और वे फिर जीते. इसके बाद पार्टी ने उन्हें विधायक दल के नेता के रूप में चुना. बता दें कि बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं.
पप्पू यादव ने जताया दुख
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने शकील अहमद के बेटे के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि एक अत्यंत दुखद सूचना से मर्माहत हूं. बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते बेटे का असामयिक निधन हो गया. मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है. लेकिन एक पिता-माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास. अल्लाह ईश्वर.
यह भी पढ़ें: जारी हुई भगदड़ में मरने वालों की तस्वीरें, पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए हैं शव; दर्जनों शवों की पहचान बाकी