Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने यू-टर्न ले लिया है. इसके चलते तापमान में गिरावट आई है.
Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर ठंड ने यू-टर्न ले लिया है. इस कड़ी में तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिम भारत में शुष्क मौसम का दौर समाप्त होना शुरू हो गया है. लगातार 2 पश्चिम विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर सक्रिय हो गई है. इसके चलते 1 से 4 फरवरी तक ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश-ठंडी हवाओं से मौसम एक बार फिर सर्द होने जा रहा है.
ठंड का कमबैक
यहां बता दें कि पहला पश्चिमी विक्षोभ 1 फरवरी से हिमाचल प्रदेश, पंजाब के ऊपर सक्रिय है. इसके चलते दोनों राज्यों में छिटपुट बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे सर्दी एक बार फिर लौट आई है. उत्तर हरियाणा में भी कई जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. इसके चलते दिन में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और धूप ज्यादा नजर नहीं आ रही है.
यूपी का कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादलों में हलचल तेज रहेगी. इस दौरान तेज हवाएं सर्दी बढ़ा सकती है. लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, बांदा, वाराणसी, झांसी, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, फतेहपुर, महोबा समेत कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है. 4 फरवरी को यूपी के कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.
आज हो सकती है बारिश
दिल्ली-NCR में आज शाम या रात मे हल्की बारिश हो सकती है. इस बीच अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं 4 फरवरी को इस पूरे इलाके में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दिनभर ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोगों को फिर से तेज ठंड का अहसास होगा. दिल्ली में 5 फरवरी को हल्का कोहरा रह सकता है. जबकि 6-7 फरवरी को मौसम साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: फरवरी में बारिश की संभावना, एक बार फिर गिरेगा तापमान; जारी हुआ अलर्ट