IND vs ENG 5th T20 Live Updates: अभिषेक ने 37 गेंदों पर शतक जमा कर हैरान कर दिया. वह T20 मैच में तेज शतक ठोकने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए.
IND vs ENG 5th T20 Live Updates: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी मुकाबले में ओपनर अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जमाकर सभी को हैरान कर दिया. इसके साथ ही T20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज शतक ठोकने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि अभिषेक शर्मा ने महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक दिया.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर की पहले गेंदबाजी
बता दें कि यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. अभिषेक शर्मा ने 53 गेंदों में 135 रनों की शानदार पारी खेल कर ऑउट हो गए. अभिषेक शर्मा ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. इस शानदार पारी में 7 चौके और 13 छक्के शामिल हैं. अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने विशाल 248 रनों का लक्ष्य रखा है. पांचवें T20 में भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से शिकस्त दी है. टीम इंडिया ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है.
T20I में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय
12 बॉल – युवराज सिंह Vs इंग्लैंड, डरबन 2007
16 बॉल – अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
18 बॉल – केएल राहुल Vs स्कॉलैंड, दुबई 2021
18 बॉल – सूर्यकुमार यादव Vs साउथ अफ्रीका, गुवाहाटी 2022
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
35 बॉल- डेविड मिलर Vs बांग्लादेश, पोटचेफस्ट्रूम 2017
35 बॉल- रोहित शर्मा Vs श्रीलंका, इंदौर 2017
37 बॉल- अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
39 बॉल- जॉनसन चार्ल्स Vs दक्षिण, अफ्रीका सेंचुरियन 2023
40 बॉल- संजू सैमसन Vs बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
T20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज
13- अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड वानखेड़े 2025
10- रोहित शर्मा Vs श्रीलंका इंदौर 2017
10- संजू सैमसन Vs दक्षिण अफ्रीका डरबन 2024
10- तिलक वर्मा Vs दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2024
खबर अपडेट की जा रही है…
यह भी पढ़ें: World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता U-19 T20 वर्ल्ड कप
यह भी पढ़ें: Team India पर भड़के Jos Buttler! कहा- शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को किया इस्तेमाल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram