Home International जिंदा या मुर्दा! मुमीन फिर नहीं लगा US सेना के हाथ, कौन है सोमालिया में ISIS का मायावी आका?

जिंदा या मुर्दा! मुमीन फिर नहीं लगा US सेना के हाथ, कौन है सोमालिया में ISIS का मायावी आका?

by Divyansh Sharma
0 comment
ISIS In Somalia, Abdul Qadir Mumin, leader, Dead or alive, US Army Strike, Live Times

ISIS In Somalia: अमेरिकी हमले में ISIS का मायावी आका अब्दुल कादिर मुमीन नहीं लगा. अब्दुल कादिर मुमीन ही सोमालिया में इस्लामिक स्टेट को चला रहा है.

ISIS In Somalia: अमेरिकी सेना ने सोमालिया के पुंटलैंड इलाके में रविवार को बहुत बड़ा हवाई हमला किया. इस हमले में ISIS यानि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को निशाना बनाया गया. हमले में इस्लामिक स्टेट समूह के प्रमुख सदस्य मारे गए हैं, लेकिन अमेरिकी सेना के हाथ ISIS का मायावी आका अब्दुल कादिर मुमीन नहीं लगा. दावा किया जाता है कि अब्दुल कादिर मुमीन ही सोमालिया में इस्लामिक स्टेट को चला रहा है. लंबे समय से अमेरिकी सेना उसे मारने की कोशिश कर रही है.

डोनाल्ड ट्रंप ने दी मारने की धमकी

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर बताया कि रविवार को ISIS के वरिष्ठ हमलावर योजनाकार और अन्य आतंकियों पर सटीक हमले किए गए. उन्होंने दावा किया कि ISIS के हत्यारे अमेरिका के लिए खतरा थे. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकियों पर हमला करने वाले अन्य सभी लोगों के लिए संदेश यह है कि हम तुम्हें ढूंढ़ लेंगे और हम तुम्हें मार देंगे!

सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने भी अमेरिकी सैन्य हमले पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि पुंटलैंड राज्य और पूरे सोमालिया में आतंक को न तो दोस्त मिलेंगे और न ही उसे घर कहने के लिए कोई जगह मिलेगी. हालांकि, बयान में हमलों के बारे में अधिक विवरण नहीं दिया गया. गौरतलब है कि अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब की तुलना में सोमालिया में ISIS की उपस्थिति कम है, लेकिन विशेषज्ञों ने बढ़ती गतिविधियों के बारे में कई बाक चेतावनी जारी की है.

ISIS के खलिफा से भी है ताकतवर

यह हमले सोमालिया के उत्तरी क्षेत्र में किए गए, जहां पहले से ही पुंटलैंड डिफेंस फोर्सेज ISIS के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. कहा जाता है कि कट्टरपंथी समूह ने पुंटलैंड के गॉलिस पहाड़ों में अपनी उपस्थिति स्थापित कर ली है. बताया जा रहा है कि ISIS का मायावी आका अब्दुल कादिर मुमीन अभी भी जिंदा है. विशेषज्ञों और सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक सोमालिया में इस्लामिक स्टेट को पुंटलैंड मूल निवासी अब्दुल कादिर मुमीन चलाता है.

ICSR यानि इंटरनेशनल सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ रेडिकलाइजेशन के टोर हैमिंग के मुताबिक अब्दुल कादिर मुमीन सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है. वह सबसे शक्तिशाली है और वैश्विक इस्लामिक स्टेट नेटवर्क को नियंत्रित करता है. ICSR के अनुसार अब्दुल कादिर मुमीन उन कुछ ISIS नेताओं में से एक है जो हाल के वर्षों में अमेरिकी सैन्य हमलों में बच गया. माना जाता है कि अब्दुल कादिर मुमीन पूरे संगठन में सबसे ताकतवर बन चुका है. कुछ समय पहले ISIS ने अबू हफ्स अल-हचिमी अल-कौराची अपना खलीफा घोषित किया था, फिर भी अब्दुल कादिर मुमीन उससे भी ज्यादा ताकतवर माना जाता है.

यह भी पढ़ें: 4 बार हत्या की साजिश, जेल से भागा ‘ब्लैक रैट’, कौन है ‘ड्रैगन’ जुबैदी, जिसे इजराइल ने दी धमकी?

अब्दुल कादिर मुमीन के मौत की अफवाह

कुछ महीने पहले तक माना जा रहा था कि अमेरिकी हमले में अब्दुल कादिर मुमीन की मौत हो गई है. लेकिन इस बात की कभी पुष्टि नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि सोमालिया टेरर फंडिंग के लिए जरूरी है, क्योंकि सोमालिया से ही कांगो, मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, यमन, अफगानिस्तान को पैसा भेजा जाता है. ऐसे में ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त अब्दुल कादिर मुमीन स्वीडन से पुंटलैंड लौट आया. सोमालिया पहुंचते ही उसने अपना पासपोर्ट जला दिया था.

इसी दौरान उसने अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब ग्रुप से जुड़ने का एलान किया. फिर साल 2015 में ISIS से जुड़ गया. वह अपने विवादित और बयानों वाले वीडियो को लेकर चर्चाओं में आया था. 2000 के दशक के शुरुआत में वह लंदन और लीसेस्टर के मस्जिदों में कट्टरपंथी बयान दे चुका है. बता दें कि वह युगांडा के ADF यानि अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज के विद्रोहियों को भी पैसे सप्लाई करता है. कई जानकार उसकी तुलना खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन से करते हैं.

यह भी पढ़ें: Tariff War शुरू! US की कार्रवाई पर भड़के मेक्सिको, कनाडा और चीन ने की जवाबी कार्रवाई

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00