यूपी के सहारनपुर जिले में शनिवार को चीनी मांझा छूते ही किशोर धू-धू कर जलने लगा. यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. गंभीर हालत देखकर डाक्टरों ने एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया.
Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर जिले में शनिवार को चीनी मांझा छूते ही किशोर धू-धू कर जलने लगा. यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. गंभीर हालत देखकर डाक्टरों ने एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश कैंप स्थित गोपाल नगर में हुई.
किशोर बिजली के तारों में फंसे मांझे को छुड़ा रहा था. शनिवार को नुमाइश कैंप स्थित गोपाल नगर निवासी तुषार धमीजा चीन के मांझे से उलझी पतंग को पकड़ने के लिए छत पर चढ़ा. पतंग की डोर बिजली के खंभे पर लगे तारों में फंसी हुई थी. जैसे ही तुषार ने डोर को पकड़ने की कोशिश की, उसे तेज करंट लगा, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई और धू-धूकर जलने लगा. शरीर बुरी तरह झुलस गया. चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर छत पर पहुंचे. वहां का नजारा देख परिजनों में हड़कंप मच गया.
परिजन तुषार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे पिलखनी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इसके बाद तुषार की हालत देखकर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. उसे लेकर परिजन ऋषिकेश एम्स पहुंचे, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया. परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ेंः गाजीपुर में भीषण हादसाः महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचला, सात की मौत, पांच गंभीर