Keerthy Suresh Timeless Grace: आज हम आपके लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का इंडियन वियर कलेक्शन लेकर आए हैं.
02 February, 2025
Keerthy Suresh Timeless Grace: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने वरुण धवन के साथ फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई लेकिन लोगों ने कीर्ति सुरेश के काम को पसंद किया. उन्होंने अपनी सादगी और खूबसूरती से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. आज हम आपके लिए भी कीर्ति का ट्रेडिशनल वियर कलेक्शन लेकर आए हैं जो काफी शानदार है. आप भी एक्ट्रेस की तरह अपने देसी लुक को मॉर्डन टच देकर सबकी फेवरेट बन सकती हैं.
लहंगा लुक
बड़े भाई की शादी हो या फिर बहन की, अगर आप कीर्ति सुरेश की तरह रेडी होंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही टिकी रहेगी. उन्होंने एक खूबसूरत लहंगे को स्टेटमेंट जूलरी, मिनमिल मेकअप और ट्रेडिशनल गजरा हेयरस्टाइल के साथ कैरी किया.
गुलाबी साड़ी
नई नवेली दुल्हन पर गहरे गुलाबी रंग की साड़ी बहुत अच्छी लगेगी. यहां कीर्ति सुरेश भी हैवी बॉर्डर वाली पिंक साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने सिंपल जूलरी के साथ अपने लुक को रॉयल टच दिया.
गोल्डन साड़ी
सादगी और खूबसूरती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं कीर्ति सुरेश. वो इस गोल्डन साड़ी में गॉडेस की तरह दिख रही हैं. गोल्ड जूलरी, माथे पर छोटी सी बिंदी, स्लीक हेयर और गजरे के साथ उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः आपके साड़ी लुक में जान डाल देंगे Nora Fatehi के ये ब्लाउज डिजाइन, आज ही टेलर से करवालें तैयार
कलरफुल साड़ी
कलरफुल साड़ी में कीर्ति सुरेश फेस्टिव वाइब दे रही हैं. आप इस तरह की साड़ी पहनकर हर फंक्शन में सबसे अलग और खास दिखेंगी. उनके ब्लाउज की बाजू पर पैच वर्क कीर्ति के साड़ी लुक को और अट्रैक्टिव बना रहा है.
पीली साड़ी
सिंपल सी पीले रंग की साड़ी में भी कीर्ति सुरेश का अंदाज देखने लायक है. उन्होंने खूबसूरत डैग्लर्स, मैसी बन विद गजरा और मिनिमल मेकअप के साथ अपने साड़ी लुक को स्टाइल किया. आप भी किसी हल्दी फंक्शन के लिए इस तरह तैयार हो सकती हैं.
स्टाइलिश कलरफुल लहंगा
कलरफुल लहंगे में कीर्ति सुरेश बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने मैचिंग वी नेक ब्लाउज और दुपट्टे के साथ अपने लहंगे को स्टाइल किया. चोकर हार. मैसी पोनीटेल और परफेक्ट मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी Anarkali Suit पहनकर पाएं हीरोइन जैसा लुक, आपकी खूबसूरती से नहीं हटेगी लोगों की नजर