Home Top News बसंत पंचमी पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ को लेकर CM योगी सख्त! बोले- जीरो एरर की व्यवस्था करें

बसंत पंचमी पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ को लेकर CM योगी सख्त! बोले- जीरो एरर की व्यवस्था करें

by Sachin Kumar
0 comment
CM Yogi active making arrangements Amrit Snan Basant Panchami

Amrit Snan in Maha Kumbh : बसंत पंचमी के मौके पर तीसरे अमृत स्नान के लिए सीएम योगी ने एक्टिव मोड में आ गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जीरो एरर की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

Amrit Snan in Maha Kumbh : बसंत पंचमी के अवसर महाकुंभ में सोमवार को होने वाले अमृत स्नान से पहले उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह कुंभ में होने वाले पवित्र स्नान के लिए ‘जीरो एरर’ की व्यवस्था तय करें. एक बयान के अनुसार, शनिवार को प्रयागराज में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अखाड़ों की पारंपरिक शोभा यात्रा भव्यता के साथ आयोजित की जानी चाहिए और इसके लिए समय पर सभी तैयारियां कर ली जाएं.

शोभा यात्रा में होनी चाहिए भव्यता

सीएम योगी ने कहा कि अखाड़ों की पारंपरिक ‘शोभा यात्रा’ भव्यता के साथ आयोजित की जानी चाहिए और इसके लिए व्यवस्थाओं का दोबारा जायजा लिया जाए. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुए कहा कि सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को पार्किंग में जगह बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया है कि श्रद्धालु संभव हो सके तो वहां पर पैदल चलें, भागने की कोशिश न करें. साथ ही यातायात वाले स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया जाए.

कुंभ में भगदड़ मचने के बाद CM योगी सख्त

योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि रविवार और सोमवार का दिन महाकुंभ में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि अमृत स्नान से एक दिन पहले और दौरान या बाद में कोई भी VIP प्रोटोकॉल लागू नहीं किया जाएगा. सीएम योगी की तरफ से यह निर्देश बुधवार को संगम के पास के क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद 30 लोगों की मौत और 60 लोगों के घायल होने के बाद आया है. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि बसंत पंचमी के मौके पर होने वाले अमृत स्नान को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- खुशखबरीः 2 फरवरी से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, कर सकेंगे 140 तरह के गुलाब के फूलों का दीदार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00