Mehendi Celebration Outfits: आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न ऑउटफिट का कलेक्शन लाए हैं. इन्हें आज मेहंदी सेलिब्रेशन में पहन सकती हैं.
02 February, 2025
Mehendi Celebration Outfits: आज कल शादी सिर्फ एक दिन की नहीं बल्कि मेहंदी, हल्दी और कॉकटेल जैसे फंक्शन को मिलाकर कई दिनों तक चलती है. यानी शादी के फंक्शन कई दिन तक चलते हैं. ऐसे में लड़कियां हर दिन कुछ अलग लेकिन स्टाइलिश पहनना चाहती हैं. अगर आप भी मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं तो आज आपकी ये तलाश खत्म होने वाली है. दरअसल, हम आपके लिए सेलिब्रिटीज से इंस्पायर कुछ खूबसूरत मेहंदी आउटफिट्स का कलेक्शन लाए हैं.
ग्रीन लहंगा
ग्रीन कलर के लहंगे में एक्ट्रेस अवनीत कौर बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हॉल्टर बैकलेस ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ अपना लहंगा स्टाइल किया. हाई बन और परफेक्ट जूलरी उनके मेहंदी आउटफिट को कम्पलीट कर रहे हैं.
प्लेन साड़ी
प्लेन साड़ी में भी कैसे खूबसूरत और ग्लैमरस दिखना है ये कोई मौनी रॉय से सीखे. वो इस प्लेन सिंपल ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी में अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं. ये लुक मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट है.
मेहंदी आउटफिट
अगर आप खुद के मेहंदी फंक्शन के लिए कोई ड्रेस ढूंढ़ रही हैं तो एक्ट्रेस मौनी रॉय का ये लुक देखें. उन्होंने अपनी मेहंदी पर ये लुक कैरी किया था. इस खूबसूरत लहंगे में मौनी बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं. आप भी कुछ इस तरह का लुक अपने फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Wamiqa Gabbi की तरह खूबसूरत है उनका स्टेटमेंट इयररिंग्स कलेक्शन, पहनकर आप भी लगेंगी सबसे हसीन
ट्रेडिशनल लुक
एक्ट्रेस सुरभि चांदना का ये लुक आपको भी उनका दीवाना कर देगा. मेहंदी फंक्शन के लिए एक्ट्रेस का ये लहंगा लुक एक दम परफेक्ट है. आप भी किसी रॉयल वेडिंग में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.
सिंपल लुक
अगर आप मेहंदी फंक्शन में अपने लुक को हैवी नहीं रखना चाहतीं तो रकुल प्रीत सिंह की तरह सिंपल ग्रीन साड़ी पहन लें. खूबसूरत चांदबाली आपके मेहंदी लुक में चार चांद लगा देंगी. आप किसी सहेली के वेडिंग फंक्शन में भी इस तरह रेडी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt के ये 6 ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी को देंगे रिच और ग्लैमरस लुक, आज ही करें ट्राई