Delhi Election 2025: 8 विधायकों ने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को अब तक का सबसे बड़ा झटका दे दिया है. सभी विधायक शनिवार को BJP में शामिल हो गए.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होने वाले हैं. इससे पहले AAP यानि आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों ने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को अब तक का सबसे बड़ा झटका दे दिया है. एक दिन पहले सभी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि सभी विधायक शनिवार को BJP यानि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. ऐसे में माना जा रहा है कि इससे AAP को बड़ा नुकसान हो सकता है.
भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लगाया है आरोप
दरअसल, शनिवार को BJP के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने AAP से इस्तीफा देने वाले 8 विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसमें पालम से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, आदर्श नगर से पवन शर्मा, जनकपुरी से राजेश ऋषि, महरौली से नरेश यादव, त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरौलिया और मादीपुर से गिरिश सोनी का नाम शामिल है.
बता दें कि पार्टी छोड़ने से पहले सभी ने अपने X हैंडल पर AAP और अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. सभी विधायकों ने अपने पोस्ट में लिखा था कि AAP पार्टी और अरविंद केजरीवाल अपने मूल सिद्धांतों से भटक गए हैं. गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है. गौरतलब है कि जितने भी विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है, उनमें से सभी का टिकट पार्टी ने इस बार काट दिया था. सूत्रों के मुताबिक उनकी जगह नए प्रत्याशियों ने भी उनसे दूरी बना ली थी.
BJP में शामिल होने वाले नेता
- पवन शर्मा (आदर्श नगर से दो बार के विधायक)
- भावना गौड़ (पालम से विधायक)
- बी.एस. जून (बिजवासन से विधायक)
- मदन लाल (कस्तूरबा नगर से तीन बार के विधायक)
- राजेश ऋषि (जनकपुरी से दो बार विधायक)
- रोहित कुमार (त्रिलोकपुरी से विधायक)
- नरेश यादव (महरौली से विधायक)
- गिरीश सोनी (दिल्ली सरकार में मंत्री, मादीपुर से तीन बार विधायक)
यह भी पढ़ें: ‘Sorry’ वाली सियासत! पहले केजरीवाल ने जनता से मांगी माफी, अब राहुल ने कांग्रेस को कोसा
तीन से चार सीटों पर हो सकती है दिलचस्प लड़ाई
बता दें कि इनमें से कुछ सीटें ऐसी है, जिसपर पिछले बार यानि साल 2020 के चुनाव में AAP बड़ी मुश्किल से जीत दर्ज की कर पाई थी. इसमें हार-जीत का मार्जिन कस्तूरबा नगर सीट पर लगभग 3 हजार वोट, आदर्श नगर सीट पर लगभग 1.5 हजार वोट और बिजवासन सीट पर लगभग सात सौ का था. कुछ वोटों के इधर-उधर होने से इन सीटों पर लड़ाई दिलचस्प हो सकती है. ऐसे में इन विधायकों के BJP में जाने से सीमित ही लेकिन अरविंद केजरीवाल को बड़ा डेंट मिल सकता है.
कई जानकार साथ ही इस बार के चुनाव में BJP और AAP के बीच कांटे की टक्कर देख रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी इस चुनाव में अस्तित्व की लड़ाई मान कर आखिरी जोर लगा दिया है. इस कारण विधायकों की नाराजगी अरविंद केजरीवाल को भारी पड़ सकती है. बता दें कि दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल भी जोर-शोर से चुनाव में जुटे हुए हैं. ऐसे में विधायकों की नाराजगी ने उनकी टेंशन बढ़ा दी होगी.
यह भी पढ़ें: ‘नहीं दबा सकते आवाज…’, सीएम सैनी और अपनी ही सरकार के खिलाफ अनिल विज ने क्यों खोला मोर्चा?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram