Home National Budget 2025 : बजट में बिहार को बहार, नीतीश ने दी प्रतिक्रिया; PM और वित्तमंत्री को दी बधाई

Budget 2025 : बजट में बिहार को बहार, नीतीश ने दी प्रतिक्रिया; PM और वित्तमंत्री को दी बधाई

by Live Times
0 comment
Budget 2025 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश कर दिया है. इस बीच लगातार इसको लेकर राजनीतिक दलों का प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

Budget 2025 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश कर दिया है. इस बीच लगातार इसको लेकर राजनीतिक दलों का प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

Budget 2025 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 8वीं बार लगातार संसद में केंद्रीय बजट पेश किया. 74 मिनट के भाषण में निर्मला सीतारमण ने कई बड़े फैसले का एलान किया है. टैक्स पेयर्स के लिए आयकर में छूट से लेकर किसानों, छात्रों, महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इस बजट की तारीफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने की है और इसके साथ ही प्रधामनमंत्री मोदी और वित्तमंत्री को बधाई दी है.

बिहार को फिर से बहार

जैसे-जैसे वित्तमंत्री ने बजट प्रस्ताव को पढ़ना शुरू किया बिहार के लिए सौगातों का मेला गया. सबसे जरूरी बात ये है कि पिछले बजट में भी केंद्र ने बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए 26,000 करोड़ का पैकेज दिया था. पिछले बजट में बिहार के साथ-साथ आंध्र प्रदेश को भी बंपर सौगात मिली थी. लेकिन तब विपक्ष को सरकार पर यह निशाना साधने का मौका मिल गया कि बजट का ज्यादातर हिस्सा महज दो स्टेट यानी बिहार और आंध्र प्रदेश को ही क्यों दे दिया गया?

मध्यमवर्ग को काफी राहत मिली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख रुपये तक की छूट मिलने से मध्यमवर्ग को काफी राहत मिली है. किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने से किसानों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. सूक्ष्म उद्यमों के लिए M.S.M.E. क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किए जाने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. बजट में गरीब, युवा, किसानों के हित में कई कदम उठाए गए हैं, यह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि बेहतर बजट पेश करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतामरण जी को धन्यवाद देता हूं.

बजट में बिहार के लिए क्या-क्या?

केंद्रीय बजट में निर्मला सीतारमण ने मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा. राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी जिससे यहां के लोगों को काफी फायदा होगा और राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी.

बिहार के लिए मुख्य 5 एलान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने बिहार के लिए मुख्य रूप से 5 बड़े एलान किए हैं. ये सभी एलान बिहार में बड़े बदलाव लाने के लिए किए गए हैं. इनमें पहला है- बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का एलान, दूसरा है- IIT पटना के विस्तारीकरण का प्लान, तीसरा है- बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा देने की बात, चौथा है- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी और मैनेजमेंट और पांचवां है- वेस्टर्न कोसी कैलान को वित्तीय मदद देने का एलान. देखा जाए तो इन एलानों से बिहार के हर क्षेत्र को साधने की कोशिश की गई है. इन योजनाओं के उचित क्रियांवयन से एक बड़े वर्ग के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा. बिहार में मखाना का कोराबार बड़े पैमाने पर होता है. इसके व्यवसाय का दायरा बिहार तक सीमित नहीं बल्कि देश के दूसरे हिस्सों तक है. मिथिलांचल का एक बड़ा वर्ग इस व्यसाय से सालों से जुड़ा है. वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि मखाना बोर्ड बनाने से प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा.

बजट में बिहार पर बड़ा फोकस क्यों?

लंबे समय से बिहार को विशेष राज्य बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह सबसे पुरानी मांगों में से एक है. हालांकि, किसी ना किसी बहाने को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अब तक नहीं मिल सका. लेकिन उसके बदले केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बिहार को विशेष पैकेज देने का एलान जरूर किया गया है.

क्या बोले नीतिश कुमार?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है. केंद्र सरकार का यह बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है. इस बजट के जरिए केंद्र सरकार देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गये हैं. बजट में बिहार के लिये जो घोषणाएं की गई हैं, उनसे बिहार के विकास को और गति मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Budget 2025 : क्यों लाल रंग की होती है बजट की पोटली? ब्रिटिश दौर से है इसका नाता; जानें पूरी डिटेल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00