Union Budget 2025-26: केंद्रीय बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने भी कई बड़ी बातों का जिक्र किया.
Union Budget 2025-26: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया. अपने 74 मिनट के भाषण में निर्मला सीतारमण ने कई बड़े फैसले का एलान किया है. टैक्स पेयर्स के लिए आयकर में छूट से लेकर किसानों, छात्रों, महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इस बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने भी कई बड़ी बातों का जिक्र किया.
‘भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट’
केंद्रीय बजट 2025 को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है. यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. उन्होंने आगे कहा कि हमने युवाओं के लिए कई क्षेत्र खोले हैं. आम नागरिक विकसित भारत के मिशन को आगे बढ़ाने जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस जनता जनार्दन के बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं.
VIDEO | PM Modi's (@narendramodi) remarks on Union Budget 2025: "This Budget will increase savings, increase investment, increase consumption and will also push forward growth. I congratulate Finance Minister Nirmala Sitharaman and her entire team for presenting people's Budget."… pic.twitter.com/UbqolBarBo
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2025
यह भी पढ़ें: Budget 2025-26: स्टार्टअप के लिए फंड, 2 करोड़ का लोन… बजट में महिलाओं को क्या मिला?
बजट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी बातें
- यह बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है.
- यह बजट बचत, निवेश, खपत और विकास को तेजी से बढ़ाएगा
- बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, लेकिन यह बजट उससे बिलकुल उल्टा है.
- यह बजट, देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे. यह बजट इसकी एक बहुत मजबूत नींव रखने वाला है.
- सुधारों के लिहाज से इस बजट में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.
- परमाणु ऊर्जा में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करना ऐतिहासिक है. इससे देश के विकास में असैन्य परमाणु ऊर्जा का बड़ा योगदान सुनिश्चित होगा.
- आज भारत के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है
- यह 140 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट है.
- यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है.
- हमने कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिए हैं.
- यह विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला है.
यह भी पढ़ें: Budget 2025 : क्यों लाल रंग की होती है बजट की पोटली? ब्रिटिश दौर से है इसका नाता; जानें पूरी डिटेल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram