Union Budget 2025-26: बजट में किसान, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इसमें महिलाओं के लिए भी कई फैसले लिए गए.
Union Budget 2025-26: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शनिवार को रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार आठवां बजट पेश किया. अपने 74 मिनट के भाषण में निर्मला सीतारमण ने कई बड़े फैसले लिए है. टैक्स पेयर्स के आयकर में छूट से लेकर किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इस बजट में महिलाओं के लिए भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं.
आंगनबाड़ी-गर्भवती महिलाओं के लिए भी बड़े एलान
अपने 74 मिनट के भाषण में निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बिजनेस करने वाली महिलाओं के साथ-साथ आंगनबाड़ी और गर्भवती महिलाओं के लिए भी घोषणाएं की गई हैं. विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्टअप में उनके लिए फंड का भी एलान किया.
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये की सहायता से स्टार्टअप के फंड की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, SC और ST समुदाय के उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा महिला उद्यमियों के लिए नई योजनाएं भी लागू की जाएंगी. इस दौरान अगले पांच सालों में बिजनेस करने वाली महिला की सहायता के लिए 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन देने की योजना का एलान किया.
यह भी पढ़ें: Budget 2025 : क्यों लाल रंग की होती है बजट की पोटली? ब्रिटिश दौर से है इसका नाता; जानें पूरी डिटेल
सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 का एलान
इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 का भी एलान किया. वित्त मंत्री के मुताबिक इस योजना के तहत देश के आठ करोड़ बच्चों, एक करोड़ गर्भवती महिलाओं और 20 लाख किशोरियों को सीधा फायदा मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि यह भारत सरकार की एक योजना है, जिसके तहत बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण को कम करने पर काम किया जाएगा.
बता दें कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषण दिया जाता है. भारत सरकार की यह योजना ‘मिशन शक्ति’ के तहत आती है. इस योजना में आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए पात्र लाभार्थियों को पूरक पोषण दिया जाता है, जो कुपोषण कम करने में मदद करता है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के अंदर आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.
यह भी पढ़ें: बजट में वित्त मंत्री सीतारमण का एलान, बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड, किसान होंगे मालामाल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram