Wamiqa Gabbi Inspired Statement Earrings: खूबसूरत इयररिंग्स लड़कियों की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए वामिका गब्बी का शानदार इयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं.
01 February, 2025
Wamiqa Gabbi Inspired Statement Earrings: हर लड़की को जूलरी पहनना पसंद होता है, खासतौर से इयररिंग्स. इयररिंग्स की परफेक्ट जोड़ी किसी भी लुक को पूरी तरह से बदल सकती है. यही वजह है कि हर लड़की के पास इनका अच्छा खासा कलेक्शन होता है. हालांकि, वामिका गब्बी जैसे इयररिंग्स शायद ही आपके पास होंगे. वामिका गब्बी बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. आज आपके लिए उन्हीं का ट्रेंडी इयररिंग्स कलेक्शन लेकर आए हैं.
पर्ल इयररिंग्स
वामिका गब्बी ने अपने सफेद स्लीवलेस सूट के साथ हैवी कड़े और पर्ल चांदबाली पहनी. चांदबालियों ने एक्ट्रेस का पूरा लुक ही बदल दिया. आप भी इस तरह की चांदबाली अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें.
बाली स्टाइल
इस ऑफ व्हाइट कलर के मिरर वर्क वाले लहंगे में वामिका गब्बी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. स्लीक हेयर बन, बालों में फूल और मिनिमल मेकअप ने एक्ट्रेस का लुक और शानदार बनाया. इस लहंगे के साथ बाली स्टाइल इयरिंग्स पहनकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया.
डायमंड इयररिंग
लड़कियों को डायमंड काफी पसंद होते हैं. यहां वामिका गब्बी ने भी अपनी व्हाइट साड़ी को डायमंड जूलरी के साथ स्टाइल किया. कानों में छोटे डायमंड इयररिंग्स एक्ट्रेस के लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं.
ट्रेडिशनल इयररिंग्स
वामिका गब्बी ने अपने रॉयल ट्रेडिशनल लुक को खूबसूरत जूलरी के साथ स्टाइल किया. कानों में बड़े-बड़े खूबसूरत इयररिंग्स उनके लुक को क्लासी बना रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 7 हटके ब्लाउज बैक डिजाइन, पार्टी में जाने ने पहले दर्जी के कहकर सिलवा लें; लगेंगी महाकुंभ वाली Monalisa
डैंगलर्स
वेस्टर्न ड्रेसेस के लिए डैंगलर्स परफेक्ट होते हैं. वामिका गब्बी ने भी अपनी पीले रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस को गोल्डन डैंगलर्स के साथ पेयर किया. इस तरह के इयररिंग्स काफी स्टाइलिश लुक देते हैं.
स्टड्स
जब आप कोई हैवी ड्रेस जैसे साड़ी, सूट या लहंगा पहन रही हैं तो अपनी जूलरी को मिनिमल रखें. वामिका गब्बी ने भी अपनी ब्लू साड़ी को डायमंड जूलरी के साथ पेयर किया. कानों में छोटे स्टड्स उनका काफी सूट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 20 साल की लड़की से लेकर 50 साल की आंटी के लिए बेस्ट हैं ये लेटेस्ट Bangle Set, आप भी करें ट्राई