Beautiful Bangle Designs: अगर आपको भी चूड़ियां पहनने का शौक है तो आज आपके लिए खूबसूरत बेंगल्स के सेट्स लेकर आए हैं. ये सेट किसी भी उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगेंगे.
01 February, 2025
Beautiful Bangle Designs: ज्यादातर महिलाओं को चूड़ियां पहनना पसंद है. सूट, साड़ी और लहंगे के साथ चूड़ियां बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. आज कल मार्केट में अलग-अलग तरह के बैंगल डिजाइन और सेट मौजूद हैं. खूबसूरत चूड़ियों के ये सेट आपके लुक को और शानदार बना देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट बैंगल सेट्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. ये सेट हर उम्र की लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं.
कुंदन कड़ा
कुंदन जूलरी हमेशा से ट्रेंड में रही है. ये आपको रॉयल लुक भी देती है. आपके पास भी इस तरह के लेटेस्ट डिजाइन के खूबसूरत कुंदन कड़ों का एक सेट जरूर होना चाहिए.
पर्ल कड़ा
पर्ल कड़े हमेशा से क्लासी लगते हैं. आप अपनी मेहंगी साड़ियों या सूट के साथ इस तरह के कड़े पहन सकती हैं. आपको ये कड़ा सेट आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे.
गोल्ड बैंगल्स
गोल्ड बैंगल्स को आप किसी भी तरह के आउटफिट पर पहन सकती हैं. आप असली सोने की जगह आर्टिफिशियल गोल्ड बैंगल्स का सेट भी खरीद सकती हैं. ये देखने में बिल्कुल असली सोने की चूड़ियों की तरह लगती हैं.
यह भी पढ़ेंः छोटे चेहरे वाली लड़कियों पर खूब जचेंगी Shweta Tripathi जैसी 7 हेयरस्टाइल, आप भी लगेंगी चांद का टुकड़ा
कांच की चूड़ियां
कांच की चूड़ियां का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता. ये सस्ती सी चूड़ियां आपका पूरा लुक बदल देती हैं. आप इन्हें सूट, साड़ी या फिर लहंगे के साथ पहन सकती हैं.
कलरफुल बैंगल्स
इन रंग बिरंगी चूड़ियों के सेट को देखकर आपको फेस्टिव वाइब्स आएंगी. आप अपने डेली वियर कुर्ता या फिर सिंपल सूट के साथ इस तरह का बैंगल सेट पहन सकती हैं. ये आपको काफी कूल लुक देंगे.
ऑक्सीडाइज्ड जूलरी
ऑक्सीडाइज्ड जूलरी लड़कियों के बीच काफी ट्रेंड में हैं. कॉटन साड़ी और सूट के साथ इस तरह की बैंगल्स बेहद खूबसूरत लगती हैं.
यह भी पढ़ेंः 7 हटके ब्लाउज बैक डिजाइन, पार्टी में जाने ने पहले दर्जी के कहकर सिलवा लें; लगेंगी महाकुंभ वाली Monalisa