Unique Blouse Back Designs: अगर आप भी अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो हम आपके लिए लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.
01 February, 2025
Unique Blouse Back Designs: ब्लाउज अच्छा सिलवाया हो तो साड़ी का पूरा लुक की बदल जाता है. वैसे भी साड़ी तो लगभग एक जैसी ही रहती हैं बस रंग और फेब्रिक बदल जाता है. हालांकि, आप अपने ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करके पूरा लुक चेंज कर सकती हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए 7 जरा हटके ब्लाउज बैक डिजाइन लेकर आए हैं.
डीप नेक विद डोरी
साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए आप भी ब्लाउज का बैक नेक डीप बनवा सकती हैं. डीप बैक डिजाइन के साथ सिंपल डोरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी.
डोरी विद लटकन
लटकन वाले ब्लाउज काफी खूबसूरत लगते हैं और ये हमेशा ट्रेंड में भी रहते हैं. आप भी अपनी सिंपल से लेकर पार्टी वियर साड़ियों को लटकन वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.
डोरी ब्लाउज
अलग ब्लाउज के बैक में अलग-अलग तरीके से डोरी लगवा सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज आपको ग्लैमरस लुक देते हैं. इन तस्वीरों से आप ब्लाउज सिलवाने के लिए आइडिया ले सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Aditi Rao Hydari का रॉयल सूट कलेक्शन, 8 में से एक भी पहन लिया तो लगेंगी अप्सरा
लेटेस्ट डिजाइन
लेटेस्ट डिजाइन के ये ब्लाउज साड़ी के साथ पहनकर आप किसी भी महफिल की शान बन सकती हैं. प्लेन कॉटन की साड़ियों के साथ ये ब्लाउज खूब जचते हैं.
नॉटेड ब्लाउज
प्लेन साड़ी में एक्ट्रेसेस की तरह हॉट लुक पाने के लिए पाने नॉटेड ब्लाउज सिलवा सकती हैं. आप कॉलेज की फेयरवेल पार्टी या फिर सहेली की सगाई पर इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.
लॉन्ग कट
इस तरह के लॉन्ग कट बैक डिजाइन वाले ब्लाउज हर तरह की साड़ियों पर अच्छे लगेंगे. इस तरह के डिजाइन आपको रेडीमेड ब्लाउज में भी आसानी से मिल जाएंगे. बस आपको अपने साइज के हिसाब से उन्हें कस्टमाइज करवाना होगा.
यह भी पढ़ेंः छोटे चेहरे वाली लड़कियों पर खूब जचेंगी Shweta Tripathi जैसी 7 हेयरस्टाइल, आप भी लगेंगी चांद का टुकड़ा