25 Feb 2024
गोवा में ‘इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट 2024’ की सफलता के बाद विकलांगों के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत ‘पर्पल फेस्ट’ का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम सशक्तिकरण विभाग अमृत में 26 जनवरी 2024 को होने वाला है। ‘पर्पल फेस्ट’ का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इस खास मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और डीईपीडब्ल्यूडी के सचिव भी मौजूद रहेंगे।
फेस्ट में होंगे समावेशी और इंटरैक्टिव स्टॉल
पर्पल फेस्ट में 10 हजार से ज्यादा दिव्यांगजनों भी अपने अनुरक्षकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। बता दें कि फेस्ट में विकलांगों के अधिकारों के लिए काम करने वाले सगंठन अपने स्टॉल लगाएंगे, जो काफी समावेशी और इंटरैक्टिव स्टॉल होंगे। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख गतिविधियां होंगी, जिसमें प्रमुख रूप से अपनी विकलांगताओं को जानें, पर्पल कैफे, अमृत उद्यान यात्रा, पर्पल लाइव एक्सपीरियंस ज़ोन, पर्पल कैलीडोस्कोप और पर्पल स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं।
विकलांगों के अहम योगदानों को दर्शाया जाएगा
फेस्ट से ऊपर उठकर आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन संग्रहालय के माध्यम से खोज अपनी सांस्कृतिक उपलब्धियों को पहचानते हुए अपने विचार और दिमाग को समृ्द्ध करता है। पर्पल फेस्ट हर उस शख्स के लिए समावेशी और सुलभ समाज के निर्माण के लिए एक बेहतर मंच है। इस फेस्ट का स्पष्ट लक्ष्य होता है कि दिव्यांगों के योगदान और जीवन के महत्व के प्रति समाज को जागरूक करना और विकलांगता के इर्द-गिर्द घूमती धारणाओं को चुनौती देना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में दिव्यागों के प्रति जो रूढ़िवादिता सोच है। उसे खत्म करना और मुख्यधारा (राजनीतिक, साामाजिक और आर्थिक) में इनको योगदान को सराहना करने का काम शामिल है।