24 February 2024
बेदाग और चमकदार त्वचा पाने के लिए उचित देखभाल जरूरी है। हालांकि, बाजार में स्किन केयर प्रोडक्ट्स की ढेरों वैराइटीज मौजूद हैं। इनके इस्तेमाल से कितना फायदा होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं हैं। विंटर सीजन में संतरा खूब मिलता है जिसके छिलके को हम खाकर फेंक देते हैं। दरअसल, संतरे का छिलका स्किन को बेहतरीन लाभ पहुंचाता है। संतरे में विटामिन-सी, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी एक्ने, एंटी माइक्रोबियल और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो स्किन को हाइड्रेट, क्लीन और यंग बनाने का काम करते हैं। जानते हैं स्किन के लिए ऑरेंज पील कैसे इस्तेमाल करें…
डेड स्किन रिमूव
1 बड़े चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में 1 बड़ा चम्मच बेसन और दही डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं। फिर इसको फेस पर 20 मिनट लगाकर धीरे-धीरे रगड़ते हुए हटाएं। इस पैक का हफ्ते में एक बार आजमाने से डेड स्किन रिमूव हो जाती है।
स्किन एक्सफोलिएशन
ड्राई स्किन के लिए मलाई में ऑरेंज पील पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इसको फेस पर स्क्रब की तरह उपयोग करें। इस नुस्खे के उपयोग से स्किन एक्सफोलिएट होती है जिससे ब्लैकहेड्स एवं व्हाइटहेड्स की समस्या को कम करने में मदद मिलती है।
स्किन ग्लो
ग्लोइंग स्किन के लिए 1 छोटे चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में 1 छोटा चम्मच रोज पैटल पाउडर और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इसको चेहरे पर लगाकर 2 मिनट तक स्क्रब करें और वॉश कर लें। ऐसा करने से स्किन में नैचुरल ग्लो आता है।
ड्रायनेस
स्किन ड्रायनेस को दूर करने के लिए 1 बड़े चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में 1 बड़ा चम्मच कोकोनट वॉटर डालकर पेस्ट बनाएं। फिर इसको चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर धो लें। इस नुस्खे से स्किन ड्रायनेस दूर होती हैं।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।