24 Feb 2024
आप और समाजवादी पार्टी के साथ सीट-बंटवारे के समझौते पर मुहर लगने के बाद कांग्रेस ने अब बीजेपी पर निशाना साधा है । कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बीजेपी ने अभी तक अपने सहयोगियों के साथ इस तरह की व्यवस्था की घोषणा नहीं की है। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या सत्तारूढ़ पार्टी को “बंधक” बना लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में क्या हो रहा है? क्या सभी गलत सोच वाले, भ्रष्ट और अवसरवादी एम एंड ए सौदे बीजेपी की रातों की नींद हराम कर रहे हैं? केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बिहार में आखिर अब तक सीटों का बंटवारा क्यों नहीं हुआ है । महाराष्ट्र का क्या हुआ जहां उन्होंने लोकतंत्र पर हथौड़ा उठाया है? उन्होंने कहा कि क्या जो पार्टी 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा करती है, उसे उन पार्टियों ने बंधक बना लिया है जिन्हें वह हड़पना चाहती थी?
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पिछले हफ्ते, इंडिया ब्लॉक ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में महत्वपूर्ण सीट-बंटवारे सौदों पर मुहर लगा दी है। आने वाले कुछ दिनों में हमारी अन्य सभी चर्चाएं भी सकारात्मक निष्कर्ष पर पहुंचेंगी।