24 February 2024
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मुरादाबाद पहुंची। इस यात्रा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी नजर आईं। खुली जीप में राहुल और प्रियंका सवार होकर निकले तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने यात्रा का स्वागत करते हुए फूल बरसाए। तो वहीं राहुल और प्रियंका ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
राहुल का बीजेपी पर आरोप
मुरादाबाद में न्याय यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए। राहुल ने कहा कि आज उत्तरप्रदेश की धरती न्याय मांग रही है। मोदी सरकार पहले लोगों को आपस में लड़ाती है और फिर आपका धन आपसे लूट लेती है। आपका धन लूटकर अडानी को दिया जा रहा है। इसी तरह मोदी सरकार ‘अग्निवीर योजना’ लाकर अपने दोस्त को फायदा पहुंचा रही है। मैं नफरत की दुकान बंद करने आया हूं। बीजेपी नफरत फैलाकर लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है।
राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि देश की 90 फीसदी आबादी को बीजेपी सरकार में किसी योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है। हवाई अड्डे प्रधानमंत्री ने अपने दोस्तों को दे दिए यहां तक की हिमाचल के सेब तक पर उनका कब्जा है। बीजेपी लोगों का ध्यान भटकाकर उन्हे लूटने का काम कर रही है।
बदलाव लाना है तो बीजेपी को हटाना है- प्रियंका
आज राहुल की यात्रा में शामिल होने मुरादाबाद पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी को जमकर घेरा। प्रियंका ने कहा कि आप अपने अनुभव से सीखिए कि पिछले 10 साल में आपको क्या मिला है? अपनी परिस्थितियों को देखें और सोचें कि आखिर मोदी सरकार से आपको क्या मिल रहा है। बदलाव तभी आएगा जब आप अपनी परिस्थितियों को देखकर अपना वोट देंगे। प्रियंका ने कहा कि जब तक आप नहीं बदलोगे। कुछ नहीं बदलने वाला है।