40 की उम्र में दिखेंगी जवां जब पहनेंगी ये लेटेस्ट डिजाइन वाली नेट साड़ियां

नेट की साड़ियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता. साड़ी से लेकर कॉकटेल पार्टियों में लड़कियां नेट की साड़ी पहनना पसंद करती हैं. 

कुछ कलर एवरग्रीन होते हैं, उन्हीं में से एक है काला रंग.

ब्लैक साड़ी

उन्होंने ब्लैक नेट की साड़ी को गोल्डन कलर के हॉल्टर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है.

नेट की साड़ी

माधुरी दीक्षित इस प्री ड्रेप्ड नेट साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.

प्री ड्रेप्ड साड़ी

उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज, मैसी हेयर स्टाइल और हैवी चोकर हार के साथ अपना लुक पूरा किया.

फुल स्लीव ब्लाउज

अनुष्का शर्मा ने एक खूबसूरत रफल्ड नेट साड़ी को मैचिंग सीक्वेंस स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.

रफल्ड नेट साड़ी

एक्ट्रेस का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था.

वायरल 

श्वेता तिवारी इस लाइट वेट पीले रंग की नेट साड़ी में बहुत ही कमाल कर रही है.

लाइट वेट साड़ी

आप भी प्लंजिंग नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ नेट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं.

नेक लाइन ब्लाउज

व्हाइट कलर की खूबसूरत नेट एम्ब्रॉयडरी साड़ी में कियारा आडवाणी किसी परी जैसी लग रही हैं.

व्हाइट नेट साड़ी

उन्होंने इसे हॉल्टर स्टाइल ब्लाउज के साथ इस नेट साड़ी को स्टाइल किया.

हॉल्टर ब्लाउज