24 Feb 2024
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संदेशखाली मामले में टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने संदेशखाली में निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाले गुंडों को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि पश्चिम बंगाल सरकार लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही है । अगर एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगते हैं।
ग्रामीणों से छीनी गई जमीन वापस की जाए
वहीं, डीवाईएफआई पश्चिम बंगाल राज्य सचिव मिनाक्षी मुखर्जी ने अब मांग की है कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र में ग्रामीणों से छीनी गई जमीन उन्हें तुरंत वापस की जाए । उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रशासन तुरंत ग्रामीणों की कृषि भूमि वापस करने के लिए कोई कदम उठाए । जिस जमीन को टीएमसी नेताओं शाजहां शेख, शिबा प्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार ने हड़प लिया था और मछली पालन के लिए जलाशयों में बदल दिया था । मिनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि ग्रामीणों को उनका हक मिलना चाहिए ।