200
23 February 2024
उम्र के साथ-साथ स्किन में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं। वहीं स्किन टेक्सचर भी समय-समय पर बदलता रहता है। हालांकि, स्किन को जवां बनाए रखने का दावा करने वाले बाजार में कई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप चाहें तो, जवां स्किन के लिए नेचुरल चीजों का भी उपयोग कर सकते हैं। इन आसान नुस्खों की मदद से स्किन पर मौजूद फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करने में मदद मिलती है। जानते हैं स्किन को जवां बनाए रखने का नुस्खा…
कैसे तैयार करें?
- सबसे पहले एक मिक्सर जार में 1 कटोरी पपीता और 2 चम्मच शहद डालें।
- फिर इसको पीसकर स्मूद पेस्ट बनाकर तैयार कर लें।
- बस बनकर तैयार है एंटी एजिंग पेस मास्क।
ऐसे करें अप्लाई
- इस मास्क को अप्लाई करने से पहले फेस को धोकर क्लीन कर लें।
- फिर ब्रश की सहायता से पूरे पेस पर अप्लाई करें।
- अब 20 मिनट तक सुखाएं और फेस वॉश कर लें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए इस नुस्खे को हफ्ते में 3 बार आजमाएं।
- इसके लगातार उपयोग से स्किन कुछ ही दिनों में निखरी और जवां नजर आने लगेगी।
पपीते और शहद के फायदे
- शहद स्किन को नैचुरली एक्सफोलिएट करता है जिससे पोर्स क्लीन होते हैं।
- शहद स्किन के टेक्सचर को सुधारता है। साथ ही स्किन को डीप मॉइस्चराइज करता है।
- पपीते से स्किन इलास्टिसिटी बढ़ती है। साथ ही ड्रायनेस दूर होती है।
- पपीता फेस पर मौजूद डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद मिलती है।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।