Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात से राज्य रिजर्व पुलिस बल को लेकर सवाल उठाए हैं.
Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी के महीने में चुनाव होने हैं. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. ऐसे में शिक्स्त देने की होड़ में पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात से राज्य रिजर्व पुलिस बल की 8 कंपनियों की तैनाती पर सवाल उठाया है.
13 जनवरी को पहुंची दिल्ली
SRPF भचाऊ के कमांडेंट तेजस पटेल ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार SRPF कंपनियां 13 जनवरी को दिल्ली पहुंच चुकी है.
केजरीवाल ने किया पोस्ट
इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली चुनाव के लिए SRPF की तैनाती के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (DGP), सशस्त्र इकाई के कार्यालय की ओर से जारी एक परिपत्र साझा किया. गुजरात पुलिस का यह आदेश पढ़ें. चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस को दिल्ली से हटाकर गुजरात पुलिस को तैनात कर दिया है. क्या हो रहा है? अरविंद केजरीवाल का यह पोस्ट उनकी निजी सुरक्षा के लिए तैनात पंजाब पुलिस कर्मियों को वापस लेने के एक दिन बाद आया है, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि यह शुद्ध राजनीति है. उन्होंने आगे कहा कि कम से कम व्यक्तिगत सुरक्षा पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
अधिकारी ने दिया बयान
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि केजरीवाल की सुरक्षा के लिए तैनात राज्य पुलिस घटक को दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद वापस ले लिया गया है.
कब होने हैं दिल्ली में चुनाव?
यहां बता दें कि दिल्ली में सभी 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने है, वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. इस बार चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी, BJP और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं, पिछली बार विधानसभा चुनाव फरवरी, 2020 में हुए थे.
यह भी पढ़ें: BJP नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को अलग अंदाज में लगवाई डुबकी, चिट्ठी लिख यमुना के मुद्दों पर मांगा ब्योरा