FIITJEE के कई केंद्रों के अचानक बंद हो जाने के बाद कोचिंग संस्थान के छात्रों के अभिभावकों की शिकायत पर शनिवार को नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया.
FIITJEE: FIITJEE कोचिंग संस्थान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. नोएडा पुलिस ने FIITJEE के 12 अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है. दिल्ली-NCR में कोचिंग संस्थान के कई केंद्रों के अचानक बंद हो जाने के बाद कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों की शिकायत पर शनिवार को नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
आपराधिक साजिश का मामला दर्ज
नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक FIITJEE के मुताबिक 12 लोगों में कोचिंग संस्थान के संस्थापक डीके गोयल, मुख्य वित्तीय अधिकारी राजीव बब्बर, मुख्य परिचालन अधिकारी मनीष आनंद और ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश का नाम शामिल है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
बता दें कि 250 से अधिक लोगों ने कोचिंग संस्थान के अचानक बंद होने के बाद FIITJEE के पूर्वी दिल्ली केंद्र पर धोखाधड़ी और कुप्रबंधन का आरोप लगाया था. दूसरी ओर FIITJEE ने बयान जारी कर कहा है कि संस्थान के बंद होने का मुख्य कारण है इनवेस्टर्स का पीछे हटना. इसी मामले में नोएडा के पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने कहा कि माता-पिता की शिकायत के आधार पर आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: क्या मानव सभ्यता के लिए खतरा बनेगा ‘Stargate Project’? क्यों AI से डर रहे हैं एलन मस्क
कोचिंग संस्थान के देशभर में 73 सेंटर
FIITJEE की वेबसाइट के अनुसार इस कोचिंग संस्थान के देशभर में 73 सेंटर हैं. इन सेंटर्स पर इंजीनियरिंग के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाती है. नोएडा पुलिस ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-62 स्थित संस्थान का केंद्र 21 जनवरी तक खुला था. बाद में केंद्र पूरी तरह से बंद हो चुका था. उन्होंने दावा किया कि इस केंद्र में 2 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं.
वहीं, FIITJEE में पढ़ने वाले अभिभावकों ने आरोप लगाया कि कोचिंग संस्थान ने भारी भरकम फीस तो वसूल ली, लेकिन अपनी बाद में कोचिंग बंद कर के भाग गए. बताया जा रहा है कि स्टाफ सदस्यों ने भी पेंडिंग सैलरी न होने के कारण इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इस दिन लागू होगा UCC, जानें यूनिफॉर्म सिविल कोड से आम लोगों पर क्या पड़ेगा असर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram