य़ूपी में करीब 100 टोल प्लाजा में करोड़ों के घोटाले के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) सख्त हो गया है. UP STF ने टोल प्लाजा पर साफ्टवेयर के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा किया है.
LUCKNOW NEWS: यूपी में करीब 100 टोल प्लाजा में करोड़ों के घोटाले के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) सख्त हो गया है. UP STF ने टोल प्लाजा पर साफ्टवेयर के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा किया है. यूपी में 100 टोल प्लाजा पर पांच साल में रोजाना 40 से 50 हजार का घोटाला हुआ है. अब NHAI ने जांच के बाद 3 दिनों में रिपोर्ट मांगी है.
धोखाधड़ी करने वाली एजेंसी होगी ब्लैक लिस्ट
एनएचएआई मुख्यालय की तरफ से सभी रीजनल आफिसर व प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश जारी किए गए हैं कि जो भी टोल एजेंसियां व टोल प्लाजा पर काम करने वाली अन्य एजेंसियां मिलीभगत कर समानांतर सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचा रही हैं उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. टोल एजेंसियों के खिलाफ अनुबंध समझौते के प्रावधानों के तहत वित्तीय जुर्माना लगाया जाए और उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए.
मुख्यालय की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी घटनाओं की तुरंत जांच की जानी चाहिए और उन्हें रोका जाना चाहिए. ताकि भविष्य में कोई और वित्तीय घोटोला न हो. NHAI के कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर बदलकर टोल वसूली का बड़ा खेल चल रहा था. लेकिन UP STF की छापेमारी में इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. इसके बाद अब NHAI ने एक्शन लेना शुरू किया है.
ये भी पढ़ेंः Terrorist Rana : मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा जल्द होगा भारत की गिरफ्त में, सौंपेगा अमेरिका
लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट